बता दें कि प्रदेश में हर साल माघ पूर्णिमा के दिन संत गुरु रविदास जी की जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है। इस दिन उनके अनुयायी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और पवित्र नदियों में स्नान कर आध्यात्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। यही कारण है कि सरकार इस दिन अवकाश देती है।
ये भी पढ़ें:
‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट मिलती है 3 ऐच्छिक छुट्टियां
मध्यप्रदेश सरकार के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, कर्मचारियों को इस महीने कुछ ऐच्छिक अवकाश भी मिल सकते हैं। राज्य सरकार के नियमों के तहत, कर्मचारी 68 ऐच्छिक छुट्टियों में से अधिकतम तीन दिन की छुट्टियां अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं। हालांकि, इससे अधिक छुट्टियां स्वीकृत नहीं की जाएंगी।
26 फरवरी को भी मिलेगी छुट्टी
मध्यप्रदेश में आने वाली 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भी अवकाश रहेगा।