रेलवे ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसंबर तक प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन के भीतर तक गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत कुल 17050 यात्रियों से 30 लाख 55 हजार 245 रूपए जुर्माना वसूला है। सिर्फ दिसंबर के महीने में ही कुल 1859 लोगों से 03 लाख 97 हजार 420 रुपए की चालानी कार्रवाई की है। इसके अलावा जुर्माने के साथ साथ ऐसे लोगों को समझाईश भी दी जाती है। साथ ही, गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर स्टेशन परिसर और ट्रेन को स्वच्छ रखने का अनुरोध भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें- प्रमुख सचिव बनकर शिक्षिका को ठगने वाला यूपी से पकड़ाया, ठगी की रकम भी वापस मिली, जानें कैसे रेल प्रशासन की यात्रियों से अपील
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि, रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है। रेल परिसर में कृपया गंदगी न फैलाएं। स्टेशन का वातावरण स्वच्छ, सुंदर रखने में रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहभागिता निभाएं। गंदगी करने वालों के खिलफ आगे भी ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाते रहेंगे।