scriptपानी की टंकी में तैर रही थी बच्ची की लाश, बातों में व्यस्त थे माता-पिता | four year girl died in Bhopal Water Tank Accident | Patrika News
भोपाल

पानी की टंकी में तैर रही थी बच्ची की लाश, बातों में व्यस्त थे माता-पिता

Bhopal Water Tank Accident : राजधानी भोपाल में खेल-खेल में एक 4 साल की मासूम हादसे का शिकार हो गई। बच्ची पानी की टंकी में गिर गई, डूबने से उसकी मौत हो गई।

भोपालJan 20, 2025 / 11:46 am

Avantika Pandey

Bhopal Water Tank Accident

Bhopal Water Tank Accident

Bhopal Water Tank Accident : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खेल-खेल में एक 4 साल की मासूम हादसे का शिकार हो गई। बच्ची पानी की टंकी में गिर गई, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। घर में होने के बावजूद मासूम के परिजन को मामले की जानकारी लगभग आधे घंटे बाद हुई। पुलिस की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
ये भी पढें – भाजपा नेता समेत 35 लोगों को कुत्ते ने काटा, जिला अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन

खेल-खेल में गई जान

बता दें कि ये पूरा मामला(Bhopal Water Tank Accident) राजधानी भोपाल के कोलार गेहूंखेड़ा का बताया जा रहा है। मासूम अपने माता-पिता और भाई के साथ बुआ के घर आई थी। पिता अनिल पथरौला पत्नी के साथ बहन से बात कर रहे थे। इसी बीच बच्ची खेलते हुए घर के आंगन में पहुंच गई। आंगन में 6 फीट गहरा वाटर टैंक मजूद था, जिसका ढक्कन टूटा था। खेलते वक्त अनजाने में बच्ची टंकी में गिर गई।
मासूम के परिजन घटना(Bhopal Water Tank Accident) के दौरान बातचीत में लगे थे। काफी देर तक जब उन्हें बच्ची नहीं दिखी तो उससे ढूंढ़ा जाने लगा। आंगन में बनी टंकी का के पास जब परिजन पहुंचे तो वहां का दृश्य देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम टंकी में गिरी हुई थी। बच्ची को बाहर निकाल कर तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कई एंगल से कर रही है।

Hindi News / Bhopal / पानी की टंकी में तैर रही थी बच्ची की लाश, बातों में व्यस्त थे माता-पिता

ट्रेंडिंग वीडियो