इंदौर नागपुर वंदे भारत का नया टाइम टेबिल तय किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि ट्रेन नंबर 20911, 20912 का नर्मदापुरम में हॉल्ट दिए जाने के बाद शेड्यूल में यह बदलाव किया गया है। ट्रेन के समय में भोपाल स्टेशन और इटारसी स्टेशन के समय में परिवर्तन किया गया है।
ट्रेन नंबर 20911 इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 10:22 बजे नर्मदापुरम स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 10:23 बजे रवाना होगी। इस वजह से ट्रेन नंबर 20911 वंदे भारत एक्सप्रेस अब इटारसी जंक्शन पर सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट रुककर यहां से ट्रेन 10:50 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार 20912 ट्रेन नंबर नागपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस रात 7:00 बजे इटारसी आएगी और 7:05 बजे यहां से रवाना होगी। यह ट्रेन नर्मदापुरम स्टेशन पर रात 7:22 बजे पहुंचेगी और 7:23 बजे रवाना होगी। नर्मदापुरम स्टेशन से चलकर ट्रेन नंबर 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन पर रात 8:38 बजे आएगी और 5 मिनट रुककर 8:43 बजे यहां से रवाना हो जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार इंदौर नागपुर इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस में समय सारिणी में यह बदलाव 10 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा। बता दें कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर नागपुर इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस को नर्मदापुरम में प्रायोगिक हॉल्ट दिया गया है। बदलाव के बाद यह ट्रेन दो राज्यों एमपी और महाराष्ट्र के सात प्रमुख शहरों को जोड़ेगी। इंदौर नागपुर इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस इंदौर से नागपुर के बीच उज्जैन, भोपाल, इटारसी, नर्मदापुरम और बैतूल स्टेशनों पर रुकेगी।
20911/20912 इंदौर नागपुर इंदौर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नर्मदापुरम स्टेशन पर हॉल्ट के बाद यात्रियों को खासी सहूलियत हो रही है। 8 कोच की इस ट्रेन में 1 एग्जीक्यूटिव क्लास और 5 एसी चेयर कार हैं। इसमें कुल 566 सीट्स हैं।