भोपाल में सोमवार सुबह बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सुबह घने बादल छाए रहे। दोपहर होते होते अधिकांश स्थानों पर बांदल छंट गए और मौसम साफ हो गया। भोपाल के अलावा उमरिया में भी बूंदाबांदी हुई। इससे मकर संक्रांति के पूर्व ही ठंड और बढ़ गई।
रविवार को प्रदेश के बैतूल, दमोह, रीवा, सतना, उमरिया जिलों में बारिश हुई थी। दमोह में सबसे ज्यादा बरसात हुई। यहां 24 घंटों में 7 मिमी पानी गिरा।
यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का खास था गुंडई दिखानेवाला पार्षद, जल्द होगी एफआइआर
प्रदेश में बारिश से सर्दी बढ़ गई है। सोमवार को दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आ गई। इंदौर में दिन का तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। एमपी में 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति पर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बादल छाने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है। अगले दिन यानि 15 जनवरी को भी बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
2 दिन का मौसम का हाल
- 14 जनवरी: आगर-मालवा, अशोकनगर, इंदौर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, उज्जैन में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है।
- 15 जनवरी: आगर-मालवा, अशोकनगर, भोपाल, बड़वानी, भिंड, छतरपुर, दमोह, धार, खरगोन, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, गुना, इंदौर, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, पन्ना, सतना, उज्जैन आदि जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है।