script4 बच्चे पैदा करने पर मिलें 1 करोड़ रुपए, दो दिन में उठी एक और मांग | Reward of Rs 1 crore for giving birth to four children, Pandit Vishnu Rajoria | Patrika News
भोपाल

4 बच्चे पैदा करने पर मिलें 1 करोड़ रुपए, दो दिन में उठी एक और मांग

विष्णु राजोरिया की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता ने दूसरी मांग कर डाली। उन्होंने इनाम की राशि 1 लाख से बढा़कर 1 करोड़ करने की मांग की है। जानें क्या है पूरा मामला…

भोपालJan 15, 2025 / 11:55 am

Avantika Pandey

Pandit Vishnu Rajoria

Pandit Vishnu Rajoria

Pandit Vishnu Rajoria : मध्यप्रदेश में चार बच्चे पैदा करने वाले बयान ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। प्रदेश के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया(Pandit Vishnu Rajoria) ने एक दंपति को चार बच्चे पैदा करने की मांग की और उन्हें इनाम देने की घोषणा भी की थी। इनाम के तौर पर 1 लाख रुपए की राशि देने की बात कही गई थी। विष्णु राजोरिया पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने दूसरी मांग कर डाली। उन्होंने इनाम की राशि 1 लाख से बढाकर 1 करोड़ करने की मांग की है।
ये भी पढें – उज्जैन की गाय लक्ष्मी की इंदौर के नंदी नारायण से शादी, विदाई के बाद हुआ रिसेप्शन

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया(Pandit Vishnu Rajoria) ने एक विवादित बयान दिया। ब्राह्मण परिचय सम्मलेन के दौरान विष्णु राजोरिया ने कहा कि, ‘इस समुदाय में चार बच्चा पैदा करने वाले जोड़ों को बोर्ड की ओर से 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। समाज में युवक-युवतियां 4 बच्चा पैदा करें नहीं तो विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर लेंगे। राजोरिया के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढें – AI पढ़ेगा दिमाग, बताएगा क्लासरूम में कितना मन लगाकर पढ़ रहे बच्चे

1 करोड़ देने की मांग

वहीं पंडित राजोरिया(Pandit Vishnu Rajoria) के बयान पर तंज कसते हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने 1 करोड़ देने की मांग की। पीसी शर्मा ने कहा कि, ‘आज के समय में महंगाई बहुत बढ़ गई है। इस स्थिति के लिए बढ़ती जनसंख्या एक अहम कारण है। ऐसे में अगर चार बच्चे पैदा करने पर 1 लाख देने की बात कही जा रही है तो इस राशि को बढाकर 1 करोड़ किया जाना चाहिए।’

पीसी शर्मा ने आगे कहा कि, ‘ऐसी घोषणाएं वहीं लोग कर रहे है, जिन्होंने या तो खुद शादी नहीं की या फिर जिनके एक-दो बच्चे है।

देशभर में भर्म पैदा किया जा रहा है

ये भी पढें – खनिज विभाग के 16 अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि, ‘राजोरिया एक विद्वान व्यक्ति हैं और मेरे दोस्त भी हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जनसंख्या वृद्धि आज के समय की बड़ी समस्यायों में से एक है। अभी के समय में जितने कम बच्चे होंगे, उनकी शिक्षा की व्यवस्था करना उतना ही आसान होगा। उन्होंने आगे कहा कि, देशभर में एक भर्म पैदा किया जा रहा है कि मुसलमान हिन्दुओं की तुलना में ज्यादा होंगे और उन्हें खा जाएंगे। ये एक काल्पनिक विचार है। हमारा देश तभी शक्तिशाली होगा जब हम एकजुट होंगे।’

Hindi News / Bhopal / 4 बच्चे पैदा करने पर मिलें 1 करोड़ रुपए, दो दिन में उठी एक और मांग

ट्रेंडिंग वीडियो