script2100 करोड़ में चौड़ा होगा एमपी का यह हाईवे, 77 किमी लंबी सड़क पर सरपट दौड़ेगी कार-बाइक | Sagar Damoh highway will be widened in 2100 crores | Patrika News
भोपाल

2100 करोड़ में चौड़ा होगा एमपी का यह हाईवे, 77 किमी लंबी सड़क पर सरपट दौड़ेगी कार-बाइक

Highway will be widened in 2100 crores एमपी में यूं तो ज्यादातर जिलों में अनेक सड़क परियोजनाएं चल रहीं हैं पर प्रदेश के एक जिले को तो कई अहम प्रोजेक्ट की सौगातें मिली हैं।

भोपालNov 22, 2024 / 08:58 pm

deepak deewan

sagar damoh highway

sagar damoh highway

एमपी में यूं तो ज्यादातर जिलों में अनेक सड़क परियोजनाएं चल रहीं हैं पर प्रदेश के एक जिले को तो कई अहम प्रोजेक्ट की सौगातें मिली हैं। एमपी के सागर जिले में जहां जिला मुख्यालय का बहुप्रतीक्षित सागर बायपास का काम जल्द शुरु होनेवाला है वहीं सागर से भोपाल 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य भी प्रारंभ होने की कगार पर है। इसी बीच सागर को एक अन्य अहम सड़क प्रोजेक्ट भी मिल गया है। यहां 2100 करोड़ रुपए की लागत से सागर दमोह रोड को 4 लेन बनाया जाएगा। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय साधिकार समिति की बैठक में इसे स्वीकृति दे दी गई है। अब इसे मंत्रि परिषद की मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
सागर दमोह रोड यानि SH-63 को अपग्रेड किया जा रहा है। यह 2-लेन सड़क जल्द ही 4-लेन में बदल जाएगी। सागर में NH-934 के साथ Y-जंक्शन से शुरू होनेवाली यह सड़क दमोह में X-जंक्शन पर समाप्त होती है।
यह भी पढ़ें: एमपी में चौड़ी होगी तीन जिलों को जोड़नेवाली सड़क, 4 लेन को मिली मंजूरी

सागर दमोह सड़क सागर और दमोह जिलों से होकर गुजरती है। दोनों जिलों के लिए सबसे अहम यह रोड पारसोरिया, गढ़ाकोटा, रोन और बंसा जैसे शहरों को जोड़ती है। 4 लेन में बदलने से यहां से गुजरते हजारों वाहन चालकों को आने जाने में सुविधा हो जाएगी। सागर दमोह 4 लेन प्रोजेक्ट की कुल डिजाइन लंबाई करीब 77 किमी की है।

यह भी पढ़ें: एमपी में लाखों कर्मचारियों को हर माह 1500 से 2500 तक का नुकसान, अफसरों के खिलाफ लामबंद हुए संगठन

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पिछले दिनों इस अहम प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा कर दी थी। सागर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में डिप्टी सीएम ने बताया था कि सागर-दमोह सड़क अब 4 लेन बनेगी। यह प्रोजेक्ट 2100 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / 2100 करोड़ में चौड़ा होगा एमपी का यह हाईवे, 77 किमी लंबी सड़क पर सरपट दौड़ेगी कार-बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो