कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी 6 मार्च को हुई थी, जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की रस्में निभाई गई थीं। शादी में शामिल होने कई वीआईपी जोधपुर गए थे। इससे पहले 14 फरवरी को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह की शादी हुई थी। भोपाल के होटल ताज में वे रिद्धि जैन के साथ विवाह बंधन में बंधे थे। कुणाल सिंह की शादी में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी आए थे।
शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह Shivraj Singh son wedding के रिसेप्शन में शामिल होने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस के वरिष्ठ नेता भी पहुंचे हैं। स्वयं संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा सुरेश सोनी, भैयाजी जोशी, मध्यभारत प्रांत के संघ चालक डॉ. अशोक पाण्डेय और बीजेपी के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी जंबूरी मैदान पहुंच चुके हैं।
बताया जा रहा है कि रिसेप्शन में करीब दस हजार लोगों को सहभोज के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रवेश द्वार पर शिवराज सिंह चौहान के बड़े भाई नरेंद्र सिंह चौहान उपस्थित हैं और आनेवालों का स्वागत कर रहे हैं। वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर जाने वालों की लंबी कतार लग गई है।
प्रदेशभर के बीजेपी नेता, सांसद, विधायक इस कार्यक्रम में पहुंचे रहे हैं। मप्र और छत्तीसगढ़ के सभी दलों के विधायकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।