scriptएमपी के किसानों के लिए शिवराजसिंह की बड़ी घोषणा, अब उपज बेचने का भाड़ा देगी सरकार | Shivraj Singh's big announcement to pay the freight charges for selling the produce to the farmers of MP | Patrika News
भोपाल

एमपी के किसानों के लिए शिवराजसिंह की बड़ी घोषणा, अब उपज बेचने का भाड़ा देगी सरकार

Shivraj Singh’s big announcement मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है।

भोपालFeb 18, 2025 / 05:49 pm

deepak deewan

Shivraj Singh's big announcement to pay the freight charges for selling the produce to the farmers of MP

Shivraj Singh’s big announcement to pay the freight charges for selling the produce to the farmers of MP

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। कृषि मंत्री ने कहा है कि अब उपज बेचने का भाड़ा भी सरकार वहन करेगी। रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि अब किसानों की तुअर, मसूर, उड़द की पूरी फसल एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि देश के किसानों को मसूर के अच्छे दाम मिल सकें, इसके लिए बाहर से मसूर बुलाने पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जा रही है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों, जरूरतमंदों को पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए कहा। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतम लोग इसका फायदा उठा सकें इसके लिए सरकार ने नियमों में बदलाव कर कई छूट दी हैं। अब अपने मोबाइल से ही इसके लिए नाम जुड़वाने की सुविधा दी गई है।
रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को बड़ी सुविधा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छोटे किसान अब अपनी उपज अच्छी कीमत पर बड़े शहरों में जाकर बेच सकेंगे, इसमें लगनेवाला भाड़ा सरकार वहन करेगी। टमाटर जैसी सब्जी यहां 2 रुपए किलो में बिक रही है जबकि दिल्ली, मुंबई में 50 रुपए किलो तक दाम हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़े शहरों में सब्जी बेचकर किसानों को अच्छे दाम दिलाने परिवहन का खर्च उठाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: एमपी को एक और वंदेभारत, दो राज्यों को जोड़नेवाली नई ट्रेन का रूट और शेड्यूल तय

किसान अपनी फसल बड़े शहरों में जाकर बेचें, जितना भाड़ा लगेगा, उसका खर्च केंद्र और राज्य की सरकारें चुकाएंगी। केंद्र सरकार ने यह योजना तैयार कर ली है। शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि हाल ही में शिवपुरी जिले से 1 हजार क्विंटल टमाटर बड़े शहरों में बेचने के लिए भेजा गया।
कृषि मंत्री ने बताया कि अब तुअर, मसूर, उड़द की पूरी पैदावार को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर खरीदा जाएगा। केंद्र सरकार ने यह निर्णय ले लिया है कि फसल का एक एक दाना खरीदेंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी के किसानों के लिए शिवराजसिंह की बड़ी घोषणा, अब उपज बेचने का भाड़ा देगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो