scriptट्रेन में सफर कर रहा था पूर्व ‘मंत्री जी’ का परिवार, अचानक खो गई ‘चांदी की पायल’… | silver anklet of a relative of the former minister was lost in the train. | Patrika News
भोपाल

ट्रेन में सफर कर रहा था पूर्व ‘मंत्री जी’ का परिवार, अचानक खो गई ‘चांदी की पायल’…

Mp news: पूर्व मंत्री प्रभू सिंह ठाकुर का परिवार केरला एक्सप्रेस के बी-5 कोच में सीट संख्या 49-50 पर मथुरा से बीना तक यात्रा कर रहा था। इसी दौरान चांदी की पायल खो गई।

भोपालMar 17, 2025 / 11:39 am

Astha Awasthi

Mp news

Mp news

Mp news: केरला एक्सप्रेस में मथुरा से भोपाल होकर बीना जा रहे पूर्व मंत्री के परिजन की चांदी की पायल ट्रेन में गुम हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर ट्रेन मैनेजर ने परिवार के रवाना होने के बाद तलाशी अभियान चलाया। चांदी की पायल बर्थ के पास ही मिल गई। यात्रियों की जानकारी स्टाफ के पास नहीं थीं इसलिए आसपास के यात्रियों से मिली जानकारी के बाद पीएनआर नंबर पता किया। ये नंबर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर के परिवार के नाम पर दर्ज था।
ट्रेन मैनेजर पीयूष कुमार सिंह ने पते पर पहुंचकर परिजन को चांदी की पायल वापस लौटा दी। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि इस ईमानदारी और जिम्मेदारी से प्रभावित होकर पीयूष कुमार सिंह की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किया है।
ये भी पढ़ें: एमपी में एक्टिव तीव्र ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

कार्य की हुई प्रशंसा

पूर्व मंत्री ने रेलवे प्रशासन को पत्र लिखकर पीयूष कुमार सिंह के कार्य की प्रशंसा की। कटारिया ने बताया कि पूर्व मंत्री प्रभू सिंह ठाकुर का परिवार केरला एक्सप्रेस के बी-5 कोच में सीट संख्या 49-50 पर मथुरा से बीना तक यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान परिवार की एक महिला सदस्य की चांदी की पायल सीट के नीचे गिर गई, जिसकी जानकारी उन्हें तुरंत नहीं हुई।
जब मेल ट्रेन मैनेजर पीयूष कुमार सिंह को यह पायल मिली, तो उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए सहयात्रियों और टिकट निरीक्षक से संपर्क किया। यात्री का पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर लेकर उन्होंने पता लगाया कि यह पायल पूर्व मंत्री प्रभू सिंह ठाकुर के परिवार की है।

Hindi News / Bhopal / ट्रेन में सफर कर रहा था पूर्व ‘मंत्री जी’ का परिवार, अचानक खो गई ‘चांदी की पायल’…

ट्रेंडिंग वीडियो