scriptझुग्गी मुक्त भोपाल….अरेरा हिल्स पर 18 एकड़ में 100 आवासीय टॉवर बनेंगें, इनके लिए पहाड़ी पर खुदाई के पहले पर्यावरणीय चिंता | Patrika News
भोपाल

झुग्गी मुक्त भोपाल….अरेरा हिल्स पर 18 एकड़ में 100 आवासीय टॉवर बनेंगें, इनके लिए पहाड़ी पर खुदाई के पहले पर्यावरणीय चिंता

…..शहर में बनेंगी 1500 से अधिक बहुमंजिला इमारतें …चिंता…पहाड़ी पर पांच मीटर गहराई में खुदाई, कैसे रूकेगा प्रदूषण पीपीपी मॉडल से पूरा होगा प्रोजेक्ट विधानसभा वार स्लमविस- स्लम- मकानउत्तर- 56- 24550नरेला- 77- 26524द प- 68- 37470मध्य- 42- 13769गोविंद- 73- 28533हुजूर- 72- 25714कुल- 388- 156560 कोट्सभोपाल को झुग्गी मुक्त बनाना है, लेकिन निर्माण में सभी नियमों […]

भोपालJan 05, 2025 / 09:03 pm

देवेंद्र शर्मा

  • प्रशासन अरेरा हिल्स पर स्लम एरिया में तलाश रहा जमीन, कोशिश है कि तलहटी में हो निर्माण
    भोपाल.
    इंट्रो…
    भोपाल को झुग्गी मुक्त करने के लिए अरेरा हिल्स पर 18 एकड़ जमीन तलाशना प्रशासन के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। जमीन निकाली तो पहाड़ी पर 100 से अधिक आवासीय बहुमंजिला इमारतें बनेंगी और इसके लिए पहाड़ी की खुदाई होगी। यह एक पर्यावरणीय चिंता प्रशासन के पास पहुंची है। ऐसे में अब कोशिश की जा रही है कि जमीन पहाड़ी के नीचे की ओर तलहटी में देंखें, ताकि पर्यावरणीय दिक्कत न हो। अगले दो साल में भोपाल को झुग्गी मुक्त करने का लक्ष्य लेकर काम किया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को ही संभागायुक्त ने बैठक ली थी। गौरतलब है कि शहर में इस समय प्रशासन ने 388 झुग्गी क्षेत्र चिन्हित किए हैं। इनमें 1.56 लाख से अधिक झुग्गियां है। प्रति झुग्गी एक फ्लेट ही मानें तो शहर में अगले दो साल में डेढ़ लाख से अधिक फ्लेट बनाने होंगे।
…..शहर में बनेंगी 1500 से अधिक बहुमंजिला इमारतें
  • प्रशासन के झुग्गी मुक्त महाभियान में 100 फ्लेट प्रति आवासीय बहुमंजिला भवन में तय होते हैं तो यहां 1500 से अधिक बहुमंजिला इमारतें बनाना होगी। ये एक बड़ा काम है, इसके लिए नगर निगम पीपीपी मोड पर निजी डेवलपर्स की मदद लेगा। प्रशासन को इसके लिए करीब प्रति फ्लेट 43 वर्गमीटर की जमीन की जरूरत है। स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के तहत नागरिकों को पक्के मकान उपलब्ध कराएंगे।
…चिंता…पहाड़ी पर पांच मीटर गहराई में खुदाई, कैसे रूकेगा प्रदूषण
  • झुग्गी मुक्त भोपाल के लिए बहुमंजिला भवन बनाने कम से कम पांच मीटर गहराई तक खुदाई करना होगी। खुदाई के दौरान उठने वाले धूलकण, ध्वनि प्रदूषण कैसे रूकेगा, ये बड़ी चिंता है। जमीन तलाश करने से पहले इन चिंताओं को भी दूर करना चाहता है। हालांकि प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले नगर निगम की ठेका एजेंसी पर्यावरणीय अनुमति लेना जरूरी होगा।
पीपीपी मॉडल से पूरा होगा प्रोजेक्ट
  • इन झुग्गियों के निवासियों को पीपीपी मॉडल के तहत पक्के मकान प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही सुराज अभियान और रिडेंसीफिकेशन नीति के तहत आवासीय परियोजनाओं में मॉल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स और प्राइम डेवलेपमेंट कार्य भी किए जाएंगे। इसके साथ ही पार्किंग स्पेस, कम्युनिटी हॉल, दुकान बनेगी।
विधानसभा वार स्लम
विस- स्लम- मकान
उत्तर- 56- 24550
नरेला- 77- 26524
द प- 68- 37470
मध्य- 42- 13769
गोविंद- 73- 28533
हुजूर- 72- 25714
कुल- 388- 156560
कोट्स
भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाना है, लेकिन निर्माण में सभी नियमों का ध्यान रहे, ये भी देख रहे हैं। अभी जमीन की तलाश की जा रही है और बेहतर स्थान ही चुना जाएगा।

  • कौशलेंद्र विक्रमसिंह, कलेक्टर

Hindi News / Bhopal / झुग्गी मुक्त भोपाल….अरेरा हिल्स पर 18 एकड़ में 100 आवासीय टॉवर बनेंगें, इनके लिए पहाड़ी पर खुदाई के पहले पर्यावरणीय चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो