scriptएमपी के बड़े नेता पर पत्नी ने लगाए रेप के आरोप,सरकार पहुंच गई सुप्रीम कोर्ट | State government filed petition in Umang Singhar's wife rape case | Patrika News
भोपाल

एमपी के बड़े नेता पर पत्नी ने लगाए रेप के आरोप,सरकार पहुंच गई सुप्रीम कोर्ट

Umang Singhar wife rape case मध्यप्रदेश के एक बड़े नेता पत्नी के साथ दुष्कर्म केस में फंस गए हैं।

भोपालMar 13, 2025 / 05:41 pm

deepak deewan

State government filed petition in Umang Singhar's wife rape case

State government filed petition in Umang Singhar’s wife rape case

Umang Singhar wife rape case मध्यप्रदेश के एक बड़े नेता पत्नी के साथ दुष्कर्म केस में फंस गए हैं। विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ यह दिक्कत आई है। पत्नी के साथ दुष्कर्म मामले में राज्य सरकार ने एमपी हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। सरकार ने इस केस में उमंग सिंघार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर दी है। इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। नेता प्रतिपक्ष पर कई शादियां करने के आरोप लगे हैं। इनमें से एक पत्नी प्रतिमा उर्फ पिंकी मुद्गल भी उमंग सिंघार की महिला मित्र और कथित तौर पर दूसरी पत्नी की मौत के केस में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर चुकी हैं। उन्होंने उमंग सिंघार पर कथित दूसरी पत्नी सोनिया भारद्वाज की मौत को हत्या बताते हुए इस केस की गहराई से जांच की मांग की है।
प्रतिमा मुद्गल ने आरोप लगाया कि उमंग सिंघार ने अपने रिश्तेदार तत्कालीन आईपीएस अधिकारी की मदद से इसे आत्महत्या का केस बता दिया था। एसएलपी में पति उमंग सिंघार की महिला मित्र सोनिया भारद्वाज की मौत के केस की फिर से जांच कराने की मांग की गई है।
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के घर पर 16 मई, 2021 को सोनिया भारद्वाज का शव मिला था। FIR दर्ज होने के 5 दिन बाद ही यह केस क्लोज कर दिया गया था। प्रतिमा मुद्गल ने अपनी एसएलपी में पति द्वारा खुद को भी प्रताड़ित करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
इससे पहले पीड़िता पत्नी ने अपने पति उमंग सिंघार के खिलाफ 2022 में रेप का केस भी दर्ज कराया था। बाद में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने धार के नौगांव थाने में दर्ज इस केस को रद्द कर दिया था। रेप की एफआइआर रद्द होने से सिंघार को खासी राहत मिल गई थी लेकिन यह मुसीबत दोबारा खड़ी हो गई है। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा दी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के बड़े नेता पर पत्नी ने लगाए रेप के आरोप,सरकार पहुंच गई सुप्रीम कोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो