scriptएमपी में ‘बोर्ड एग्जाम’ में 90% लाने वाले बच्चों की 3 बार चेक होगी कॉपी | Students who score 90% in board exams will have their answer sheets checked thrice | Patrika News
भोपाल

एमपी में ‘बोर्ड एग्जाम’ में 90% लाने वाले बच्चों की 3 बार चेक होगी कॉपी

Mp news: उन कॉपियों की जांच तीन बार होगी जिन्हें नब्बे प्रतिशत से अंक आए होंगे। अंकों को जोड़ने में अगर शिक्षक गलती करता है तो उस पर जुर्माना होगा।

भोपालMar 11, 2025 / 03:12 pm

Astha Awasthi

board exams

board exams

Mp news: एमपी में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं जारी है। इसके साथ ही कॉपियों के मूल्यांकन की शुरुआत होने जा रही है। राजधानी में इसके लिए सेंटर तैयार हो चुका है। मंडल ने मूल्यांकन के लिए निर्देश जारी कर दिए। इसके तहत उन कॉपियों की जांच तीन बार होगी जिन्हें नब्बे प्रतिशत से अंक आए होंगे। अंकों को जोड़ने में अगर शिक्षक गलती करता है तो उस पर जुर्माना होगा।
बोर्ड परीक्षा के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए काम शुरू हो रहा है। इसके लिए राजधानी में टीटी के मॉडल स्कूल को सेंटर बनाया गया। वेल्यूअर के बैठने से लेकर कॉपियों को रखने तक व्यवस्था पूरी हो चुकी है। कॉपियों की जांच की प्रक्रिया 13 मार्च से शुरू हो जाएगी। परीक्षा पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

आंसर सीटों में बार कोडिंग

इसमें ट्रेंड किए गए करीब 35 हजार शिक्षक मूल्यांकन करेंगे। आंसरशीटों में बारकोडिंग की गई है, इससे मूल्यांकनकर्ता को परीक्षार्थी का रोल नंबर की जानकारी नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे ‘बिजली कनेक्शन’, होगी कानूनी कार्रवाई

शिक्षक न करें गड़बड़ी

बोर्ड के सचिव केडी त्रिपाठी के मुताबिक मूल्यांकन के दौरान शिक्षक गड़बड़ी न करें इसके लिए पहले ट्रेनिंग दी गई। कॉपियों की जांच का तरीका बताया गया। अंकों की गणना कैसे करना है उसके बारे में जानकारी दी। इस ट्रेनिंग में हर जिले से चार-चार शिक्षक बुलाए गए थे। ये अपने सेंटर पर पहुंचकर मास्टर ट्रेनर का काम करेंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी में ‘बोर्ड एग्जाम’ में 90% लाने वाले बच्चों की 3 बार चेक होगी कॉपी

ट्रेंडिंग वीडियो