scriptबन जाएगा ‘तत्काल पासपोर्ट’, 3 पहचान पत्र जरूरी, जानें कितनी लगेगी फीस | Tatkaal Passport: Three identity cards are necessary for getting instant passport | Patrika News
भोपाल

बन जाएगा ‘तत्काल पासपोर्ट’, 3 पहचान पत्र जरूरी, जानें कितनी लगेगी फीस

Tatkaal Passport: सबसे अनिवार्य शर्त यह है वि तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको तीन तरह की कानूनी पहचान पत्र की ओरिजिनल प्रति रीजनल पासपोर्ट कार्यालय के भौतिक सत्यापन के लिए प्रस्तुत करनी होगी।

भोपालDec 23, 2024 / 11:59 am

Astha Awasthi

Tatkaal Passport

Tatkaal Passport

Tatkaal Passport: अगप आपको अचानक पासपोर्ट की जरूरत है तो आपको तत्काल पासपोर्ट के बारे में पता होना चाहिए। सामान्य पासपोर्ट बनाने में कुछ दिनों का समय लग जाता है लेकिन तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको डॉक्यूमेंट्स को लेकर होम वर्क करना जरूरी है।
आपके पास जरूरी सारे डॉक्यूमेंट पासपोर्ट कार्यालय के मुताबिक, मौजूद होंगे तभी आप अप्लाई कर सकेंगे और आपको तत्काल पासपोर्ट मिल सकेगा। सबसे पहले तो आपको ये बात जान लेनी चाहिए कि तत्काल पासपोर्ट आवेदन में पासपोर्ट बनवाने की वजह रीजनल पासपोर्ट अधिकारी के सामने बतानी होगी।

देनी होगी इतनी फीस

पासपोर्ट सेवा केंद्र पर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आपके अपॉइंटमेंट की तारीख निर्धारित की जाएगी। इस अपॉइंटमेंट की तारीख पर आवेदन से जुड़े सभी दस्तावेज लेकर आपको रीजनल पासपोर्ट ऑफिस पहुंचना होगा। सबसे अनिवार्य शर्त यह है वि तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको तीन तरह की कानूनी पहचान पत्र की ओरिजिनल प्रति रीजनल पासपोर्ट कार्यालय के भौतिक सत्यापन के लिए प्रस्तुत करनी होगी। यदि आप तत्काल पासपोट बनवाना चाहते हैं तो आपको तीन हजार रुपए शुल्क के साथ आवेदन करना होगा।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी


वापस लौटा दिया

इन दिनों ज्यादात मामलों में तत्काल पासपोर्ट आवेदन किए जा रहे हैं लेकिन इनमें आवेदक सामान्य कोटे के पासपोर्ट आवेदन की तरह दस्तावेज लगा रहे हैं। पिछले दिनों ग्वालियर से आए एक आवेदक को इसी वजह से वापस लौटा दिया गया क्योंकि उसने तत्काल कोटे में आवेदन किया था।

पेश कर सकते हैं ये सारे डॉक्यूमेंट्स

-आधार कार्ड
-ड्राइविंग लाइसेंस
-राशन कार्ड
-शैक्षणिक प्रमाण पत्र
-पैन कार्ड
-वोटर आईडी कार्ड
-मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी छात्र फोटो पहचान पत्र
-जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 (1969 का 18) के तहत जारी जन्म प्रमाण पत्र
-आखिरी जारी पासपोर्ट (सिर्फ रिन्यु होने की स्थिति में)
-बैंक पासबुक या किसान पासबुक या डाकघर पासबुक

Hindi News / Bhopal / बन जाएगा ‘तत्काल पासपोर्ट’, 3 पहचान पत्र जरूरी, जानें कितनी लगेगी फीस

ट्रेंडिंग वीडियो