scriptBoard Exam में ईमानदारी की पेटी का कमाल, 68% कम नकल | The magic of honesty box in board exam, 68% less cheating | Patrika News
भोपाल

Board Exam में ईमानदारी की पेटी का कमाल, 68% कम नकल

MP News : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा(Board Exam) में नकल प्रकरण रोकने में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की गांधीगीरी इस बार काम आई।

भोपालMar 28, 2025 / 08:34 am

Avantika Pandey

MP News
MP News : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा(Board Exam) में नकल प्रकरण रोकने में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की गांधीगीरी इस बार काम आई। मंडल ने प्रदेश में सभी 3888 परीक्षा केंद्रों पर ईमानदारी की पेटी रखी। विद्यार्थियों से कहा, ईमानदारी से नकल सामग्री, गाइड-चिट इसमें डाल दें। विद्यार्थियों ने ऐसा ही किया। नतीजा, पिछले साल से 68% कम 84 नकल प्रकरण बने। 2024 में 255 बने थे। ग्वालियर-चंबल संभाग में सबसे कम नकल हुई। सागर में सबसे ज्यादा बने।
ये भी पढें – छात्राओं ने कुलपति-कुलसचिव को बनाया बंधक, SP हिना खान समेत कई अधिकारी पहुंचे

ग्वालियर-चंबल में घटा नकल का आंकड़ा

10वीं-12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हुई। 3888 केंद्रों पर 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। 25 मार्च को परीक्षा खत्म हुई। परीक्षा में 6 पेपरों में कोई नकल प्रकरण नहीं बना। ग्वालियर-चंबल संभाग में नकल में गिरावट आई है। सबसे ज्यादा मंडला व सागर में नकल प्रकरण बने।
ये भी पढें – वंदे भारत एक्सप्रेस से आसान होगा 2 राज्यों का सफर, जल्द शेड्यूल होगा जारी

परीक्षा से पहले दिया मौका

माशिमं सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया, हर केंद्र पर लोहे का बॉक्स रखा था। इसे ईमानदारी की पेटी नाम दिया। इसमें छात्रों ने ईमानदारी से नकल सामग्री, जिसमें गाइड चिट डाल दी। परीक्षा के दौरान कई केन्द्रों पर पेटी में चिट पाई गई। इससे मप्र में नकल रोकने में मदद मिली।

अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में बने सबसे ज्यादा नकल

● इस बार सबसे अधिक नकल प्रकरण 10वीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान में बने।

● 13 मार्च को 10वीं के पेपर में 26 प्रकरण।
● 12वीं में सबसे अधिक 28 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा में 21 प्रकरण बने।

● 17 मार्च को 12वीं के इतिहास और रसायन में 10 नकल प्रकरण बने।

● 10 मार्च को 10वीं के गणित में 6 व 10वीं के अंग्रेजी विषय में 9 प्रकरण बने।

Hindi News / Bhopal / Board Exam में ईमानदारी की पेटी का कमाल, 68% कम नकल

ट्रेंडिंग वीडियो