scriptएमपी में ₹5000 करोड़ का निवेश करेगा ट्राइडेंट ग्रुप, चेयरमैन ने की बड़ी घोषणा | Trident Group will invest ₹5000 crore in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में ₹5000 करोड़ का निवेश करेगा ट्राइडेंट ग्रुप, चेयरमैन ने की बड़ी घोषणा

CM mohan yadav- मध्यप्रदेश में निवेश के लिए पंजाब के उद्योगपतियों से मुलाकात करने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को लुधियाना पहुंचे।

भोपालJul 07, 2025 / 06:17 pm

deepak deewan

Trident Group will invest ₹5000 crore in MP

Trident Group will invest ₹5000 crore in MP-image jansampark mp

CM mohan yadav- मध्यप्रदेश में निवेश के लिए पंजाब के उद्योगपतियों से मुलाकात करने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को लुधियाना पहुंचे। उन्होंने वर्धमान औद्योगिक परिसर में प्रमुख उद्योगपतियों से भेंट की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें मध्यप्रदेश की समावेशी, उदार और निवेश-अनुकूल नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार न केवल उद्योग लगाने और निवेश बढ़ाने के लिए तैयार है, बल्कि यदि किसी सेक्टर में संभावना दिखती है, तो वहां आवश्यकतानुसार नियमों में परिवर्तन भी किया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने पंजाब के निवेशकों से मध्यप्रदेश आकर औद्योगिक संभावनाओं को देखने और राज्य की गतिशीलता, शांति व संसाधनों का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस मौके पर ट्राइडेंट ग्रुप ने एमपी में बड़े निवेश का ऐलान किया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य में टेक्सटॉइल, एग्री बेस्ड इंडस्ट्री, इंजीनियरिंग गुड्स, स्टील प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी और आईटी जैसे सेक्टरों में व्यापक अवसर उपलब्ध हैं। प्रदेश में गारमेंट और टेक्सटाइल सेक्टर का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश की पुरानी मिलों को भी पुनर्जीवित करने की दिशा में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों और श्रमिकों के साथ सरकार की हर स्तर पर प्रतिबद्धता की बात दोहराई।
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में, बढ़ गई हलचल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के हित में निर्णय लेने के लिए कैबिनेट स्तर पर नीतियों में बदलाव को भी तैयार है। उन्होंने उद्योगपतियों से यह भी कहा कि मध्यप्रदेश केवल निवेश के लिए नहीं, बल्कि एक जनकल्याणकारी राज्य के रूप में भी तेजी से पहचान बना रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से वर्धमान ग्रुप के एमडी नीरज जैन, राल्सन इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन संजीव पहवा, कंगारू इंडस्ट्रीज के एमडी अंबरीश जैन, टीके स्टील रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी लोकेश जैन, रजनीश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राहुल आहूजा, फार्मपार्ट्स कंपनी के उपाध्यक्ष जेएस भोगल, सीआईसीयू के अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा, कमल (सरजवन होजरी) के प्रतिनिधि सुदर्शन जैन और अरुण जैन सहित विभिन्न सेक्टर के उद्योगपतियों ने मुलाकात की।
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, मोहन यादव सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री

बैठक में उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की नीति स्पष्टता, निर्णय क्षमता और कार्य के प्रति तत्परता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के सबसे भरोसेमंद और निवेश के योग्य राज्यों में अब मध्यप्रदेश शामिल हो गया है।
ट्राइडेंट ग्रुप ने एमपी में निवेश की घोषणा की है। ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता ने प्रदेश में ₹5000 करोड़ का निवेश करने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्राइडेंट ग्रुप की टेक्सटाइल पार्क में भी ₹1000 करोड़ के निवेश की योजना है।

ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता ने कहा कि-

वर्तमान में निवेश के लिए देश में मध्यप्रदेश से बेहतर और कोई प्रदेश नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश में हम उद्योगपतियों को पूरा सहयोग और उद्योग अनुकूल वातावरण मिल रहा है, हम जल्दी ही प्रदेश में ₹5000 करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं। साथ ही टेक्सटाइल पार्क में भी ₹1000 करोड़ के निवेश की योजना है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में ₹5000 करोड़ का निवेश करेगा ट्राइडेंट ग्रुप, चेयरमैन ने की बड़ी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो