अब इनकी दोबारा रिपोर्ट अथोरिटी को सौंपी गई, जिसके बाद इन्हें मंजूरी मिली है। इससे काफी हद तक हादसों पर अंकुश लग जाएगा। आगामी दिनों में इन अंडरपास का काम शुरू होगा। इसके साथ ही ब्यावरा के पूरे बायपास पर सर्विस रोड भी बनाया जाएगा। अरन्या चौराहा से लेकर सिटी पोर्शन और राजगढ़ चौराहा से भोपाल बायपास तक रोड बनेगा।
नरसिंहगढ़- मंडी रोड नरसिंहगढ़ बायपास
मार्ग पर सर्वाधिक हादसे वाला प्वाइंट नरसिंहगढ़ बायपास रहा है। यहां के नागरिकों ने काफी मांग की थी और प्रदर्शन भी हुए थे। इसका काम ही अगामी दिनों में शुरू हो जाएगा, काफी फायदा राहगीरों को मिलेगा। चारपुरा-गादिया स्कूल-भोपाल-ब्यावरा रोड पर हादसों के प्वाइंट वाली यह भी प्रमुख जगह है। जहां एनएचएआई ने अंडर पास प्रस्तावित किया है। इसके बननने से भी काफी हद तक हादसों पर अंकुश लग जाएगा। ये भी पढ़ें:
‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट तीज बड़ली के पास
यहां खतरनाक टर्न होने के साथ ही रोड की क्रॉसिंग है, यहां के लिए भी विधायक ने मांग रकी थी। जिस पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। यह अभी अधर में है।
ब्यावरा- भोपाल बायपास भड़क्या जोड़
भोपाल-इंदौर बायपास पर भड़क्या गांव सहित अन्य गांवों के लिए क्रॉसिंग है, यहां अंडरपास बनेगा। राहगीरों के साथ ही भविष्य में यहां बगल में ही कोर्ट बन रही है। इसी को देखते हुए यहां अंडरपास बनना तय हुआ है।
गुना बायपास अरन्या जोड़
राजस्थान के कामखेड़ा, अरन्या गांव और गुना-ब्यावरा-भोपाल को जोड़ने वाला यह मुख्य क्रॉसिंग प्वाइंट है। सर्वाधिक हादसे इसी जगह हुए हैं। यहां का अंडरपास स्वीकृत हुआ है। इससे हादसों पर अंकुश लगेगा।
सारंगपुर में गोपालपुरा बायपास खतरनाक प्वाइंट
ब्यावरा-देवास फोरलेन पर सारंगपुर में गोपालपुरा बायपास खतरनाक प्वाइंट है। यहां कई हादसे आए दिन होते रहे हैं। सर्वाधिक अंडरपास की जरूरत यहां है लेकिन अभी तक इसे एनएच की मंजूरी नहीं मिल पाई है। यहां की मांग भी जनप्रतिनिधियों ने सौंपी थी लेकिन उन पर बात नहीं बन पाई और यह प्वाइंट अधर में ही है। इस पर विचार नहीं किया गया।
फिलहाल चार स्वीकृत हुए हैं
दो नरसिंहगढ़ और दो ब्यावरा में अंडरपास प्रस्तावित हैं। कुछ गुना रोड पर रुठियाई के पास भी बनना हैं। नरसिंहगढ़ में तीज बड़ली का अंडरपास विचाराधीन है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी अवगत करवा दिया जाएगा। जो मंजूर हुए हैं उनमें टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। -देव नुवल, पीडी, एनएचएआई, भोपाल
सौंपी थी रिपोर्ट
बीते दिनों दिल्ली गए राज्य मंत्री नारायणसिंह पंवार ने हादसों को लेकर केंद्रीय भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें उन्होंने राजगढ़ जिले में वर्ष-2023-24 में लगातार हुए हादसों की रिपोर्ट दी थी। जिसमें खासकर ब्यावरा के आस-पास लगे फोरलेन, नेशनल हाइवे पर हुए हादसे, उनमें मृत लोगों और घायलों की संख्या के आधार पर रिपोर्ट बताई थी। साथ ही वे स्पॉट बताए थे जिनमें ज्यादातर हादसे हुए हैं। उन्हीं के लिए ओवरब्रिज और अंडरपास की मांग उन्होंने रखी थी। इसी आधार पर मंत्री ने नेशनल हाइवे अथोरिटी के अफसरों को निर्देशित कर कुछ अंडरपास स्वीकृत किए हैं।