मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और सागर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक, आंधी, बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक साथ सक्रीय होने के चलते प्रदेश के मौसम में भीषण गर्मी के दौर में आंधी-बारिश जैसे मौसम का असर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- राजकीय सम्मान के साथ जवान की अंतिम विदाई, दिल्ली में इलाज के दौरान मौत 13 मई तक बदला रहेगा मौसम
आपको बता दें कि, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। ग्वालियर और मंडला में शाम को बारिश दर्ज की गई। डिंडोरी में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे तापमान 31 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम की ये स्थिति 13 मई तक बनी रह सकती है, जिसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।
12 मई को कहां कैसा मौसम रहने की संभावना
12 मई को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन-ग्वालियर समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहती है। सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मौसम खुला रह सकता है।