script‘पश्चिमी विक्षोभ’ कराएगा बारिश, 24 घंटे में दिखाएगा असर | Western disturbance will spoil weather of MP next 24 hours | Patrika News
भोपाल

‘पश्चिमी विक्षोभ’ कराएगा बारिश, 24 घंटे में दिखाएगा असर

western disturbance: हाई स्पीड पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है…।

भोपालFeb 02, 2025 / 08:54 pm

Shailendra Sharma

barish
western disturbance: मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है। एक हाईस्पीड पश्चिमी विक्षोभ अगले कुछ घंटों में आ रहा है जिसके असर से प्रदेश का मौसम बदलेगा और कई जिलों बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को ग्वालियर-चंबल में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है। 4 फरवरी को भी मौसम बदला रहेगा। 12 से 14 फरवरी के बीच फिर बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। हवाओं का रुख भी दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी हो गया है। तेलंगाना पर एक प्रति चक्रवात बन जाने के कारण फिलहाल हवाओं के साथ नमी आने का सिलसिला शुरू नहीं हो रहा है। इस वजह से अभी दो दिन तक रात के तापमान में विशेष बढ़ोतरी होने को संभावना कम है। हालांकि तीन फरवरी को एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने पर बादल छाने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें

बीजेपी पार्षद को उसके ही वार्ड में लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो



मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम होगा। दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। सोमवार को ग्वालियर-चंबल में बादल छाएंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है। सतना, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर, सीधी , नर्मदापुरम , खरगोन और खंडवा, बैतूल, भोपाल, धार, गुना में बारिश की संभावना बनी हुई है।

Hindi News / Bhopal / ‘पश्चिमी विक्षोभ’ कराएगा बारिश, 24 घंटे में दिखाएगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो