scriptशिवराज सिंह चौहान के बर्थडे पर पत्नी साधना ने लुटाया प्यार, कैप्शन में लिखा, ‘कार्तिकेय-कुणाल के पापा…’ | wife Sadhana emotional birthday wish to husband Shivraj Singh Chouhan | Patrika News
भोपाल

शिवराज सिंह चौहान के बर्थडे पर पत्नी साधना ने लुटाया प्यार, कैप्शन में लिखा, ‘कार्तिकेय-कुणाल के पापा…’

शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह चौहान ने भी बड़े ही प्यार भरे अंदाज में इन्हें बर्थडे विश किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सोचती हूं, आपको क्या शुभकामनाएं दूं, क्योंकि आपने तो मेरी झोली हमेशा खुशियों से भरी है।’

भोपालMar 05, 2025 / 04:12 pm

Avantika Pandey

Shivraj Singh Chouhan Birthday

Shivraj Singh Chouhan Birthday

Shivraj Singh Chouhan Birthday : आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर राजनेताओं से लेकर आम इंसान तक पूर्व सीएम को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह चौहान(Sadhana Singh Chouhan) ने भी बड़े ही प्यार भरे अंदाज में इन्हें बर्थडे विश किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सोचती हूं, आपको क्या शुभकामनाएं दूं, क्योंकि आपने तो मेरी झोली हमेशा खुशियों से भरी है।’
बता दें कि अपने जन्मदिन के मौके पर शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) राजस्थान में हैं। दरअसल शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान कल अमानत बंसल संग शादी के बंधन में बंधने वाले है। इसी कारण पूरा चौहान परिवार इस समय राजस्थान में मौजूद है। आज लोगों ने केक काटकर पूर्व सीएम का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्तिकेय-कुणाल के पापा

Shivraj Singh Chauhan Birthday
Shivraj Singh Chauhan Birthday
शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह(Sadhana Singh Chouhan) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बहुत ही प्यारा सा कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा कि सोचती हूं, आपको क्या शुभकामनाएं दूं, क्योंकि आपने तो मेरी झोली हमेशा खुशियों से भरी है। आप हमारे परिवार की सबसे बड़ी ताकत हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ, प्रसन्न और दीर्घायु रहें, और हमारा परिवार यूं ही हंसता-खेलता रहे। जन्मदिन की शुभकामनाएं कार्तिकेय-कुणाल के पापा।

लाडली बहना योजना का दिया था तोहफा

‘लाड़ली बहना योजना'(Ladli Behna Yojana) का नाम मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इसके तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दो साल पहले अपने जन्‍मदिन पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी थी। 5 मार्च 2023 को राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान से शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजना ‘लाड़ली बहना योजना’ को विधिवत लांच किया था।
इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि, ‘अभी तक बेटियों की पूजा करता आया हूं। बहनों में भी दुर्गा, सरस्वती हैं। इसलिए आज बहनों की पूजा करके कार्यक्रम शुरू करूंगा।’ शिवराज सिंह ने रिमोट का बटन दबाकर योजना लांच की थी। साथ ही ‘अब जिओ लाड़ली बहना खूब आगे बढ़ो लाड़ली बहना’ सांग भी लांच किया था।

Hindi News / Bhopal / शिवराज सिंह चौहान के बर्थडे पर पत्नी साधना ने लुटाया प्यार, कैप्शन में लिखा, ‘कार्तिकेय-कुणाल के पापा…’

ट्रेंडिंग वीडियो