scriptBijapur News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने 50 किलो का आईईडी बम किया डिफ्यूज | Big conspiracy of Naxalites failed, soldiers | Patrika News
बीजापुर

Bijapur News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने 50 किलो का आईईडी बम किया डिफ्यूज

Bijapur News: बम को डिमाइनिंग टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर बड़ा हादसा टाल दिया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम आज रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकली थी. जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने सड़क के नीचे बम को प्लांट किया था।

बीजापुरJan 24, 2025 / 08:02 am

Love Sonkar

cg news

cg news

Bijapur News: बीजापुर जिले के बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग पर गुरुवार को 50 किलो की आईईडी बरामद हुई। नक्सलियों ने इसे एक पुलिया के नीचे प्लांट कर रखा था। बीडीएस की टीम सड़क पर डिमाइनिंग ड्यूटी के लिए निकली थी। तिमापुर दुर्गा मंदिर के पास पुलिया के नीचे आईईडी को डिटेक्ट किया गया। आईईडी को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन ज्यादा गहराई में लगे होने से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे ब्लास्ट कर दिया गया। ब्लास्ट के बाद रास्ते में बड़ा गड्ढा हो गया। हालांकि पुलिस ने ब्लास्ट के बाद रास्ते से गाडिय़ों के गुजरने लायक व्यवस्था कर दी।
यह भी पढ़ें: CG Naxal News: नक्सलियों के प्लान पर फिरा पानी, सर्चिंग में पकड़ाया हथियारों का जखीरा

माओवादियों की बड़ी साजिश को जवानों की सतर्कता ने बीजापुर में फेल कर दिया। बासागुड़ा और आवापल्ली सड़क मार्ग पर डिमाइनिंग के लिए निकली टीम ने बम को समय रहते खोज निकाला। बम को डिमाइनिंग टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर बड़ा हादसा टाल दिया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम आज रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकली थी. जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने सड़क के नीचे बम को प्लांट किया था।
cg news
cg news
बताया जा रहा है कि बासागुड़ा और आवापल्ली सड़क पर तिमापुर के पास दुर्गा मंदिर है। माओवादियों ने बम को मंदिर के पास बने पुल के नीचे लगाया था। बीडीएस की टीम जैसे ही पुल के पास पहुंची उनको बम के होने का संकेत मेटल डिटेक्टर में मिल गया। तत्काल बीडीएस की टीम ने बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। बम को जब डिफ्यूज किया गया तो उसके धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी।

पुलिया के नीचे लगाया गया था बम

माओवादियों ने बम को पुलिया के नीचे कंक्रीट और पत्थरों के बीच छुपाकर लगाया था। जवानों ने पहले बम को वहां से निकालने की कोशिश की लेकिन बम को काफी गरहाई में फिट किया गया था। बम को वहां से हटाना घातक हो सकता था। लिहाजा बीडीएस की टीम ने IED को मौके पर ही डिफ्यूज करना बेहतर और सुरक्षित समझा।
cg news

Hindi News / Bijapur / Bijapur News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने 50 किलो का आईईडी बम किया डिफ्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो