मिली जानकारी के मुताबिक घायल जवानों को तत्काल कैंप ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए
बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि घायल जवानों का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, घायल जवानों में से एक जवान का नाम थानसिंह व दूसरे जवान का नाम अमित पांडे है।
Bijapur Naxal Encounter: नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के तहत दोनों जवान STF टीम के साथ कर्रेगुट्टा के पहाड़ी में सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गए। फिलहाल घायल जवानों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
वहीं इस ऑपरेशन को लेकर
छत्तीसगढ़ पुलिस फोर्स की तरफ से बयान आया है, जिसमें यह कहा गया है कि इस क्षेत्र को खाली कराना और यह सुनिश्चित करना सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी है। यह स्थानीय आबादी के लिए सुरक्षित है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जब तक सभी माओवादी समूह क्षेत्र से हटा नहीं दिए जाते, तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा।