CG Naxal News: ये नक्सली कई बड़े वारदात में रहे शामिल
पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से
विस्फोटक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर आदि बरामद किया गया। ये नक्सली 29 नवंबर 2022 को नंबी से गलगम जाने वाले मार्ग पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल थे, जिसमें केरिपु बल का एक जवान घायल हुआ था। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और इलेक्ट्रिक वायर बरामद किए गए हैं।
वहीं बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये नक्सली पुतकेल और मारूड़बाका के ग्रामीणों की हत्या में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियों ने 29 अक्टूबर 2024 को पुतकेल निवासी दिनेश पुजारी की हत्या की थी, और मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में भी शामिल रहे है।
इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर
CG Naxal News:
अबूझमाड़ में ही मुठभेड़ में एक कुख्यात महिला नक्सली की भी मौत हुई है। मृतक महिला गुम्मडिवेली रेणुका उर्फ बानु उर्फ चाइते उर्फ सरस्वती उर्फ दमयंती है। इस नक्सली महिला पर 45 लाख का इनाम घोषित था, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 लाख और तेलंगाना सरकार ने 20 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।