scriptCG Naxal News: लाल आतंक को फिर बड़ा झटका, एक लाख के इनामी सहित 13 नक्सली गिरफ्तार | CG Naxal News: 13 Naxalites arrested from Bijapur | Patrika News
बीजापुर

CG Naxal News: लाल आतंक को फिर बड़ा झटका, एक लाख के इनामी सहित 13 नक्सली गिरफ्तार

CG Naxal News: बीजापुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 1 लाख के 1 इनामी सहित 13 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की हैं। इसके साथ ही पुलिस ने नक्सल सामाग्री भी बरामद किया है।

बीजापुरApr 01, 2025 / 12:55 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News: लाल आतंक को फिर बड़ा झटका, एक लाख के इनामी सहित 13 नक्सली गिरफ्तार
CG Naxal News: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक लाख रुपए का इनामी भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उसूर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

CG Naxal News: ये नक्सली कई बड़े वारदात में रहे शामिल

पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर आदि बरामद किया गया। ये नक्सली 29 नवंबर 2022 को नंबी से गलगम जाने वाले मार्ग पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल थे, जिसमें केरिपु बल का एक जवान घायल हुआ था। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और इलेक्ट्रिक वायर बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Naxalites Surrendered: 28 लाख रुपए के 4 हार्डकोर इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, छोड़ा लाल आतंक का रास्ता

वहीं बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये नक्सली पुतकेल और मारूड़बाका के ग्रामीणों की हत्या में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियों ने 29 अक्टूबर 2024 को पुतकेल निवासी दिनेश पुजारी की हत्या की थी, और मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में भी शामिल रहे है।

इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

CG Naxal News: अबूझमाड़ में ही मुठभेड़ में एक कुख्यात महिला नक्सली की भी मौत हुई है। मृतक महिला गुम्मडिवेली रेणुका उर्फ बानु उर्फ चाइते उर्फ सरस्वती उर्फ दमयंती है। इस नक्सली महिला पर 45 लाख का इनाम घोषित था, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 लाख और तेलंगाना सरकार ने 20 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।

Hindi News / Bijapur / CG Naxal News: लाल आतंक को फिर बड़ा झटका, एक लाख के इनामी सहित 13 नक्सली गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो