scriptCG News: आश्रम के छात्र की अज्ञात बीमारी से मौत, सांस लेने में तकलीफ और सीने में था दर्द | CG News: Ashram student dies during treatment | Patrika News
बीजापुर

CG News: आश्रम के छात्र की अज्ञात बीमारी से मौत, सांस लेने में तकलीफ और सीने में था दर्द

CG News: बीजापुर के भोपालपटनम ब्लाक के बालक आश्रम एडापल्ली में अध्यानरत छात्र कि इलाज के दौरान मौत हो गई है। छात्र की तबीयत बिगड़ी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम में भर्ती कराया गया था।

बीजापुरJan 18, 2025 / 01:15 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: ब्लॉक के बालक आश्रम एडापल्ली में पढ़ाई कर रहे छात्र करण दास कुरसम की इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्र को सांस लेने में तकलीफ, बुखार और सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम में भर्ती कराया गया था। कड़ी निगरानी के बावजूद, छात्र की तबीयत में सुधार नहीं हुआ, और डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया।

CG News: स्थानीय समुदाय और आश्रम के बच्चे गहरे सदमे में

बीजापुर में भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, और उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया। लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया। करण दास कुरसम, जो धुर नक्सल प्रभावित सेड्रा गांव का निवासी था। दूसरी कक्षा का छात्र था और एडापल्ली आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस हादसे से स्थानीय समुदाय और आश्रम के बच्चे गहरे सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें

CG Balak Ashram: एक शिक्षक के भरोसे 50 सीटर बालक आश्रम, कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य?

सांस लेने में तकलीफ व सीने में था दर्द

करण को बुखार, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और झटके आ रहे थे। सुबह करीब 8:30 बजे भोपालपटनम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबियत में सुधार न होने पर उसे बीजापुर रिफर किया गया। फिलहाल बीमारी का कारण अज्ञात है। छात्र के शव का डिमरापाल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। आश्रमों में बच्चों की मौतों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम उठाने में विफल साबित हो रहा है।

आश्रमों में बच्चों की मौत की घटनाएं बढ़ती जा रही

CG News: आदिवासी ट्राईबल विभाग के आश्रमों में हजारों आदिवासी बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन उनकी सुविधाओं के लिए सरकार के करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद, स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। बीजापुर जिले में आश्रमों में बच्चों की मौत की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, और यह चिंताजनक है कि प्रशासन इस मुद्दे पर प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है।

Hindi News / Bijapur / CG News: आश्रम के छात्र की अज्ञात बीमारी से मौत, सांस लेने में तकलीफ और सीने में था दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो