scriptCG Naxalites: नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को किया अगवा, एक की हत्या | Naxalites kidnapped three villagers, killed one | Patrika News
बीजापुर

CG Naxalites: नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को किया अगवा, एक की हत्या

CG Naxalites: ग्रामीणों की बुरी तरह से पिटाई कर उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे के आसपास की है। नक्सलियों ने हत्या के बाद शव के पास भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नाम से एक पर्चा छोड़ा है।

बीजापुरJan 18, 2025 / 07:37 am

Love Sonkar

CG Naxalites

CG Naxalites

CG Naxalites: जिले के मिरतुर इलाके में नक्सलियों ने पुलिस मुखबीरी के आरोप में एक ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या कर दी है। वहीं अन्य दो ग्रामीणों की पिटाई कर उन्हें छोड़ दिया। दूसरी गुरुवार को बीजापुर जिले के पामेड़, उसूर और बासागुड़ा के सरहदी इलाके में हुए ऑपरेशन के बाद 1500 जवान कैंप लौट आए हैं। जवानों के साथ मारे गए 12 नक्सलियों के शव भी हैं। इनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। नक्सलियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार एवं नक्सल साहित्य भी बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG News: नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद देखें गुजरते हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों के दृश्य, Video…

गुरुवार को भैरमगढ़ ब्लाक के मिरतुर थाना क्षेत्र के हल्लुर से नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों का अपहरण कर लिया। नक्सलियों ने हल्लुर निवासी सुक्कु हपका पिता छन्नू हपका (48) की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं अन्य दो ग्रामीणों की बुरी तरह से पिटाई कर उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे के आसपास की है। नक्सलियों ने हत्या के बाद शव के पास भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नाम से एक पर्चा छोड़ा है। जिसमें ग्रामीण पर पुलिस मुखबीरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात लिखी गई है।

फिर बच निकला हिड़मा, 12 शव बरामद

गुरुवार को बीजापुर जिले के पामेड़, उसूर और बासागुड़ा के सरहदी इलाके में फोर्स ने बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया था। इसमें डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ ,सीआरपीएफ के कोबरा के जवान इस मुठभेड़ में शामिल थे। नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 और सेंट्रल रीजनल कमेटी से हुई मुठभेड़ के बाद 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने शुक्रवार शाम बीजापुर में बताया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सल कमाण्डर हिड़मा, बारसे देवा के बटालियन 1 एवं सीआरसी कंपनी के कैडर्स डर से जंगल और पहाडिय़ों की आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ में 5 महिला समेत कुल 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।

आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल

नारायणपुर धुर नक्सल प्रभावित गारपा गांव में संचालित पुलिस बैस कैम्प से जवान सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। इस सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। विस्फोट की चपेट में आने से 2 बीएसएफ जवान घायल हो गए। घायल जवानों को जिला मुख्यालय लाकर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां की स्थिति सामान्य है। जवानों के नाम रवि चौहान (28) निवासी मेरठ, रामेंद्र सिंह (32) निवासी फिरोजाबाद बताए जाते हैं।

कुतुल मार्ग पर मिला 3 किलो का कमांड आईईडी

अबूझमाड़ के मोहंदी कैम्प से जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम मोहंदी एवं आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान मोहंदी से कुतुल जाने वाले मार्ग पर डेढ़ किमी आगे पगडंडी पर 1 कमांड कुकर आईईडी बरामद की गई। जिसका अनुमानित वजन करीबन 3 किलो था। उसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया।

Hindi News / Bijapur / CG Naxalites: नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को किया अगवा, एक की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो