CG News: भाजपा के समर्थन में प्रचार करने से विधायक ने रोका
इसके बाद जब्त फार्म को उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप कर
आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई की मांग की थी। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग और अन्य भाजपा नेता कोतवाली पहुंचे। शांतिनगर निवासी योगेश कवासी के नाम कोतवाली में लिखित शिकायत की गई, जिसमें विधायक मंडावी पर झूमाझटकी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया।
शिकायत में बताया कि 6 फरवरी 2025 को शांति नगर में भाजपा समर्थक योगेश और विधायक विक्रम मंडावी के बीच चुनाव प्रचार को लेकर कहासुनी हो गई थी। योगेश का आरोप है कि विधायक ने उन्हें भाजपा के समर्थन में प्रचार करने से रोका और धक्का-मुक्की व मारपीट की, जिससे उनके बाएं कंधे में गंभीर चोट आई और अंदरूनी फ्रैक्चर हो गया।
बीजापुर में इस घटना के बाद राजनीतिक तनाव अपने चरम पर पहुँच गया है। भाजपा इसे कांग्रेस की गुंडागर्दी मान रही है, जबकि कांग्रेस भाजपा पर चुनावी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा रही है।
विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
भाजपा नेताओं ने इस घटना के बाद विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। भाजपा जिलाध्यक्ष घसीराम नाग ने इस मारपीट को लोकतंत्र पर हमला करार दिया और कांग्रेस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है
CG News: पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने विधायक की हरकतों पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक और उनके समर्थक
बीजापुर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है।
दुर्गेश शर्मा, कोतवाली प्रभारी: योगेश कवासी ने लिखित शिकायत की है मामले की जांच कर रहे है अभी तक एक्सरे की ऑफिशियली रिपोर्ट नहीं आई है जैसे आती है इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।