CG News: बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार 31 जनवरी को भोपालपट्टनम के ग्राम रूद्रारम में आरोपी पागे सत्यम के घर पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में नॉन ड्यूटी पेड अवैध शराब जब्त की गई। जब्त शराब में 141.01 बल्क लीटर मदिरा, 96 गुड डे व्हिस्की पाव, 1 रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की बोतल, 18 रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की अद्धा , 23 रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की पाव, 191 रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की, 74 किंगफिशर बीयर, 39 नॉक आउट बीयर, 33 हेवर्ड 5000 बीयर शामिल है।
CG News: सभी शराब की कुल कीमत 68,160 रुपए आंकी गई है। आरोपी पागे सत्यम के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीराम कावरे, वतन चौधरी, आरक्षक भरत वट्टी, शिवनारायण सेठिया और नगर सैनिक मनोज एक्का का सराहनीय योगदान रहा।