scriptपंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, IED ब्लास्ट में घायल जवान ने डाला वोट, इधर बुजुर्ग मतदाता में दिखा गजब का उत्साह… | CG Panchayat Chunav: Voting for 2nd phase of Panchayat elections ends | Patrika News
बीजापुर

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, IED ब्लास्ट में घायल जवान ने डाला वोट, इधर बुजुर्ग मतदाता में दिखा गजब का उत्साह…

CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। इसी बीच ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है जिसे देख आप भी लोकतंत्र की मिसाल देंगे।

बीजापुरFeb 20, 2025 / 05:34 pm

Khyati Parihar

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, IED ब्लास्ट में घायल जवान ने डाला वोट, इधर बुजुर्ग मतदाता में दिखा गजब का उत्साह...
CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, जनपद पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए वोट डाला गया। इसी बीच ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है जिसे देख आप भी लोकतंत्र की मिसाल देंगे।

संबंधित खबरें

दरअसल बीजापुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण में IED ब्लास्ट में घायल जवान अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार के लिए अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचा। इस दौरान लोग जवान के जज्बे को देखकर सलाम कर रहे।

बुजुर्ग मतदाता को गोद में उठाकर ले जाया गया मतदान केंद्र

CG Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इसी बीच बुजुर्ग मतदाता जिन्हें चलने फिरने में परेशानी हो रही है। पूरे परिसर में 3 मतदान केंद्र होने के बाद भी एक भी व्हीलचेयर नहीं रखा गया है। जिसके चलते बुजुर्ग मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे ही एक बुजुर्ग महिला तीजा बाई कवर 85 साल अपने बेटे कुशल सिंह के साथ ऑटो में सवार होकर बचरवार हाई स्कूल परिसर मतदान केंद्र क्रमांक 17 पहुंचे।
वहां पर व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं होने से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी रवि त्रिपाठी ने बुजुर्ग महिला तीजा बाई को अपने हाथों से गोदी में उठाकर मतदान केंद्र के अंदर लेजाकर मतदान कराया जिसके बाद महिला को उसके बेटे में ने वापस मतदान के बाद महिला को ऑटो में वापस लेकर घर गए।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, IED ब्लास्ट में घायल जवान ने डाला वोट, इधर बुजुर्ग मतदाता में दिखा गजब का उत्साह...

इन ब्लॉकों में हुई वोटिंग

बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागढ़, मालखरौदा, पोड़ी-उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेंद्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरूद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोड़ला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपटनम और ऊसूर।
बता दें कि नक्सल प्रभावित बस्तर में पंचायत चुनाव के लिए मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया था। दूसरे इलाकों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया। बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे।
यह भी पढ़ें

CG Panchayat Chunav: चुनाव शुरू होने से पहले ही बैलट पेपर से प्रत्याशी का नाम गायब, देखें VIDEO

CG Panchayat Chunav: पहले चरण में यहां हुई थी वोटिंग

17 फरवरी को राज्य के 53 विकासखंडों में मतदान हुआ। वोटिंग परसेंटेज 81 प्रतिशत से अधिक रहा। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हजार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए 9 हज़ार 873 मतदान केंद्र बनाए गए। वहीं अंतिम चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होगी।

Hindi News / Bijapur / पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, IED ब्लास्ट में घायल जवान ने डाला वोट, इधर बुजुर्ग मतदाता में दिखा गजब का उत्साह…

ट्रेंडिंग वीडियो