सूत्रों ने बताया कि घर से बाहर निकालकर बेटे के सामने रात करीब 8:00 बजे अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया वारदात को अंजाम दिया। बीच बचाव करने पहुंचे बेटे के साथ हमलावरों की हाथापाई हुई है।
Naxal Attack: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम को नक्सलियों द्वारा पहले भी दो बार धमकी मिल चुकी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से
नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने आशंका जताई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का शव अब घर बाहर आंगन पर पडा़ हुआ है। बासागुड़ा थानाक्षेत्र के तिम्मापुर गांव की घटना।
आधिकारिक पुष्टि नहीं विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर मिली है। परिजनों के अभी तक कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या क्यों की गई इसका कारण अज्ञात है। विस्तृत जानकारी कल शनिवार को मिल पायेगी।