scriptबिजनौर को मिली 13 नई बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती, सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी | Bijnor got 13 new basic life support ambulances | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर को मिली 13 नई बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती, सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए 13 नई बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की शुरुआत हुई। सीएमओ डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने इन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बिजनोरApr 09, 2025 / 02:00 pm

Mohd Danish

बिजनौर को मिली 13 नई बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

Bijnor got 13 new basic life support ambulances: बिजनौर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के लिए मंगलवार को 13 नई बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एंबुलेंस की सौगात मिली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने इन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये एंबुलेंस नजीबाबाद, नहटौर, हल्दौर, नगीना, चंदक और कासिमपुर गढ़ी समेत जिले के विभिन्न सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात की जाएंगी।

गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए निःशुल्क सेवा

कार्यक्रम में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार ने जानकारी दी कि 102 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और 2 साल तक के बच्चों को घर से सरकारी अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाना है। एंबुलेंस में डिलीवरी किट और आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई हैं। इसके संचालन के लिए स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

आपात स्थितियों में त्वरित सहायता

राजन कुमार ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा भी पूरी तरह निःशुल्क है। इस सेवा का उपयोग किसी भी आपातकालीन स्थिति, जैसे दुर्घटना, हार्ट अटैक या अन्य गंभीर परिस्थितियों में किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने की थी आत्महत्या, फरार आरोपियों के घर चस्पा हुआ नोटिस, गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी

नई एंबुलेंस से मिलेगी बड़ी राहत

उन्होंने कहा कि नई एंबुलेंस के आने से अब मरीजों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी आएगी और आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर को मिली 13 नई बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती, सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो