गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए निःशुल्क सेवा
कार्यक्रम में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार ने जानकारी दी कि 102 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और 2 साल तक के बच्चों को घर से सरकारी अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाना है। एंबुलेंस में डिलीवरी किट और आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई हैं। इसके संचालन के लिए स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
आपात स्थितियों में त्वरित सहायता
राजन कुमार ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा भी पूरी तरह निःशुल्क है। इस सेवा का उपयोग किसी भी आपातकालीन स्थिति, जैसे दुर्घटना, हार्ट अटैक या अन्य गंभीर परिस्थितियों में किया जा सकता है। नई एंबुलेंस से मिलेगी बड़ी राहत
उन्होंने कहा कि नई एंबुलेंस के आने से अब मरीजों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी आएगी और आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।