scriptBijnor News: बिजनौर में आवारा सांड़ के हमले से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश | Elderly man dies due to bull attack in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

Bijnor News: बिजनौर में आवारा सांड़ के हमले से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आवारा सांड़ ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजनों मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आवारा सांड़ को भगाकर बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया।

बिजनोरDec 11, 2024 / 03:36 pm

Mohd Danish

Elderly man dies due to bull attack in Bijnor

Bijnor News: बिजनौर में आवारा सांड़ के हमले से बुजुर्ग की मौत..

Bijnor News: बिजनौर जिले के गांव लाड़नपुर के निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग रामचंद्र सैनी पर देर रात सांड़ ने हमला कर घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजन उन्होंने लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में बिजली के करंट से महिला की मौत, तीन लोग झुलसे, घटना से मची अफरा-तफरी

ग्रामीणों में आक्रोश

बता दें कि बिजनौर के गांव लाड़नपुर निवासी बुजुर्ग घर में सोए हुए थे। रात करीब दो बजे वे अपने घर से बाहर लघुशंका जाने के लिए अकेले निकले। इसी दौरान सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और बमुश्किल सांड़ को भगाकर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा सांडों को पकड़ने की गुहार लगाई है।

Hindi News / Bijnor / Bijnor News: बिजनौर में आवारा सांड़ के हमले से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

ट्रेंडिंग वीडियो