scriptबिजनौर के होटल में दो गुटों में झगड़ा, खाने को लेकर हुए विवाद में तंदूर का सरिया और फ्राई पैन बने हथियार | Fight between two groups in Bijnor hotel | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर के होटल में दो गुटों में झगड़ा, खाने को लेकर हुए विवाद में तंदूर का सरिया और फ्राई पैन बने हथियार

Bijnor Crime: यूपी के बिजनौर में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। तंदूर के सरिए और फ्राई पैन तक हथियार बन गए। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

बिजनोरMay 08, 2025 / 09:00 am

Mohd Danish

Fight between two groups in Bijnor hotel

बिजनौर के होटल में दो गुटों में झगड़ा..

Bijnor Crime News: बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के नजीबाबाद प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित एक नॉन वेज होटल में देर रात दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई। चिकन होटल में खाना खाने आए दो पक्षों के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज में बदल गई।

तंदूर का सरिया और फ्राई पैन बने हथियार

विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। गुस्से में आए एक पक्ष ने होटल में मौजूद फ्राई पैन और तंदूर से रोटी निकालने वाले सरिए का इस्तेमाल हथियार के रूप में किया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी।

घटना का वीडियो राहगीर ने बनाया, सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो एक राहगीर ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट की पूरी वारदात साफ नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें

यूपी के 33 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज आंधी , बिजली चमकने के भी आसार

पुलिस का बयान: जांच जारी, कार्रवाई होगी

शहर कोतवाल उदय प्रताप ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के बाद उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर के होटल में दो गुटों में झगड़ा, खाने को लेकर हुए विवाद में तंदूर का सरिया और फ्राई पैन बने हथियार

ट्रेंडिंग वीडियो