scriptराजस्थान के इन जिलों में बंद किए 169 स्कूल, एक ही परिसर में संचालित 21 स्कूलों को किया मर्ज | 169 schools closed in Rajasthan | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान के इन जिलों में बंद किए 169 स्कूल, एक ही परिसर में संचालित 21 स्कूलों को किया मर्ज

Rajasthan School News : राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने शून्य नामांकन वाले 169 स्कूलों को बंद कर दूसरे स्कूल में समाहित करने और एक ही परिसर में संचालित होने वाले 21 स्कूलों को मर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।

बीकानेरJan 07, 2025 / 07:17 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan school

File Photo

बीकानेर। राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने शून्य नामांकन वाले 169 स्कूलों को बंद कर दूसरे स्कूल में समाहित करने और एक ही परिसर में संचालित होने वाले 21 स्कूलों को मर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। बंद स्कूलों में 6 उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा 163 प्राथमिक स्तर के हैं। इसी तरह एक ही परिसर में संचालित होने वाले 21 स्कूलों में 4 उच्च प्राथमिक तथा 17 प्राथमिक स्कूल शामिल हैं। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक ने एकीकरण के यह आदेश संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर तथा संयुक्त शासन सचिव (आयोजना विभाग) के 2 जनवरी 2025 की पालना में जारी किए हैं।

संबंधित खबरें

एकीकरण के बाद इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार शिक्षकों के पदों का पुनर्निधारण किया जाएगा। अधिशेष शिक्षकों का अन्य स्कूलों में रिक्त पदों पर समायोजन किया जाएगा।
निर्देश हैं कि स्टाफिंग के बाद अधिशेष शिक्षकों के पदस्थापन होने तक कार्य व्यवस्थार्थ उसी पीईईओ क्षेत्र के उन स्कूलों में लगाया जाए, जहां नामांकन की अपेक्षा शिक्षकों की संख्या कम है। जिन स्कूलों को दूसरे स्कूलों में समाहित किया गया है, उनकी सभी स्थाई तथा अस्थाई परिसंपत्तियां जैसे भूमि, भवन, फर्नीचर, खेल मैदान, शैक्षिक उपकरण, उपयोगी तथा अनुपयोगी सामग्री आदि का हस्तांतरण स्वत: ही संबंधित विद्यालय में हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

85000 से अधिक शिक्षकों को झटका, राजस्थान में आखिर क्यों नहीं हो रहे शिक्षकों के तबादले?

इन जिलों में बंद किए गए 169 स्कूल

बंद किए गए 169 स्कूलों में बीकानेर के 4 स्कूल शामिल हैं। अन्य जिलों में अजमेर में 1 , अलवर में 4, बालोतरा में 6, बांसवाड़ा 3, बारां 1, बाड़मेर 5, ब्यावर 2, भरतपुर 2, बूंदी 3, चित्तौड़गढ़ 2, चूरू 4, दौसा 6, डीडवाना कुचामन 11, डूंगरपुर 3, श्रीगंगानगर 4, हनुमानगढ़ 2, जयपुर 18, जैसलमेर 3, जालोर 5, झालावाड़ 5, झुंझनूं 1, जोधपुर 17, करौली 10, कोटा 3, कोटपुतली-बहरोड़ 7, नागौर 7 पाली 5, फलोदी 3, प्रतापगढ़ 2, राजसमंद 2, सवाई माधोपुर 4, सीकर 5, सिरोही 2, टोंक 2, और उदयपुर के 5 स्कूल शामिल हैं।

एक ही परिसर में चलने वाले स्कूल निरस्त की संख्या

अजमेर 2, बालोतरा 1, भीलवाड़ा 4, बीकानेर 1, चूरू 2, गंगानगर 1, ब्यावर, 1, जयपुर 2, जालौर 1, जोधपुर 3, तिजारा, कोटा एवं राजसमंद के एक-एक स्कूल को निरस्त किया गया है।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान के इन जिलों में बंद किए 169 स्कूल, एक ही परिसर में संचालित 21 स्कूलों को किया मर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो