गौरतलब है कि भाटी ने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा था कि 10 साल बीकानेर में रहने के बाद भी आईपीएस ट्रांसफर सूची में उन्हें बीकानेर एसीबी का एसपी बनाया गया। जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी। अब सरकार ने बीकानेर एसीबी एसपी से जयपुर एसीबी एसपी के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है।
कांग्रेस से खास जुड़ाव होने की थी शिकायत
देवी सिंह भाटी ने मीडिया से बातचीत में आईपीएस प्यारेलाल शिवरान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका कांग्रेस पार्टी से खास जुड़ाव है। वे 9 नवंबर 2015 से लगातार बीकानेर में नियुक्त हैं। इस बारे में खुद भाटी और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी की ओर से चुनाव आयोग, मुख्यमंत्री और पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी गई थी। उन्होंने आईपीएस शिवरान के पारिवारिक लोगों के व्यवसाय बीकानेर में होने के भी आरोप लगाए थे।