scriptBikaner Accident: नई बाइक खरीदकर जा रहे कुलविंद्र को नहीं था पता, जिंदगी का होगा आखिरी सफर, भीषण हादसे में मौत | Car hit bike in Bikaner, one person died | Patrika News
बीकानेर

Bikaner Accident: नई बाइक खरीदकर जा रहे कुलविंद्र को नहीं था पता, जिंदगी का होगा आखिरी सफर, भीषण हादसे में मौत

Bikaner Road Accident: हवलदार भूपेन्द्र ने बताया कि बाइक नई थी। कंपनी में पता करने पर जानकारी मिली कि कुलविन्द्र बाइक खरीद कर अपने खेत जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया।

बीकानेरJan 13, 2025 / 09:25 am

Rakesh Mishra

bike car accident in bikaner

प्रतीकात्मक तस्वीर

Road Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले के रणजीतपुरा थाना इलाके में रविवार देर रात को एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा देर रात को हुआ। हादसे का पता चलने पर थाने से हवलदार भूपेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे।
हवलदार शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर निवासी कुलविन्द्र सिंह बाइक पर जा रहा था। इस दौरान जग्गासर व मोडिया फांटा के पास सामने से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार लोग मौके से फरार हो गए।
यह वीडियो भी देखें

खरीदी थी नई बाइक

हवलदार भूपेन्द्र ने बताया कि बाइक नई थी। कंपनी में पता करने पर जानकारी मिली कि कुलविन्द्र बाइक खरीद कर अपने खेत जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। शव को बज्जू सीएचसी में रखवाया है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।

Hindi News / Bikaner / Bikaner Accident: नई बाइक खरीदकर जा रहे कुलविंद्र को नहीं था पता, जिंदगी का होगा आखिरी सफर, भीषण हादसे में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो