शादियों वाले घरों के कुछ लोग भावों को देखते हुए पुराना सोना बेचकर नया सोना खरीद रहे हैं। हालांकि सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय होते हैं लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर स्थानीय सर्राफा बाजार में देखने को मिलता है। इन दिनों शेयर मार्केट भी सुस्त पड़ा है। इसका असर भी सोने पर हो रहा है।
गत एक सप्ताह के सोने के भावों पर नजर डालते हैं तो इसकी चमक दिनों दिन तेज हो रही है। सर्राफा व्यापारियों का भी मानना है कि भावों की गति को देखते हुए चिंता हो रही है। बढ़ते भावों की स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह अभी थमने वाला नहीं है। इस समय निवेशकों के अलावा अधिकांश शादियों वाले लोग ही सोने की खरीद कर रहे हैं। हालांकि चांदी भी सोने की चाल चल रही है, फिर भी सोने की ग्राहकी अधिक चल रही है।
सर्राफा व्यापारी रेवंतराम जाखड़ ने बताया कि जिस गति से सोने के भावों में उछाल आ रहा है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि सोने के भाव भविष्य में भी तेज होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि भावों में उछाल होने के बाद भी ग्राहकी पर कोई विशेष असर नजर नहीं आ रहा है। शादियों का सीजन होने की वजह से बाजार में ग्राहकी के असर में कोई फर्क नहीं पड़ा है। मंगलवार को बिटूर सोने के भाव 93100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए थे। ये भाव अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर है।
निवेशकों की मांग से चांदी के भाव भी बढ़े
सोने की तरह चांदी के भावों में भी तेजी आई है। इस समय सर्राफा बाजार में चांदी एक लाख चार हजार रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है। ये भाव दीपावली के समय भी थे, लेकिन बाद में उतरते गए। अब वापस निवेशकों की मांग बढ़ने के कारण चांदी के भाव मंगलवार को एक लाख चार हजार रुपए प्रति किलोग्राम हो गए। 25 मार्च- 90,000 26 मार्च- 90,000 27 मार्च- 90,200 28 मार्च- 90,400 29 मार्च- 91,300 31 मार्च- 92,400 1 अप्रेल- 93,100