scriptGood News : राजस्थान में यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के लिए जल्द मिलेंगे 800 रुपए, आदेश जारी | Good News Rajasthan Uniform and School Bag 800 Rupees Meet Soon Order issued | Patrika News
बीकानेर

Good News : राजस्थान में यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के लिए जल्द मिलेंगे 800 रुपए, आदेश जारी

Good News : खुशखबर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों और कक्षा 12वीं तक की छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के 800 रुपए मिलेंगे। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने जारी किए आदेश।

बीकानेरMar 23, 2025 / 08:59 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Rajasthan Uniform and School Bag 800 Rupees Meet Soon Order issued
Good News : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों और कक्षा 12वीं तक की छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के 800 रुपए मिलेंगे। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के नजदीक है। ऐसे में जल्दी ही प्रदेश के पात्र 70 लाख विद्यार्थियों के बैंक खाते जनाधार से लिंक कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डीबीटी के माध्यम से सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते में राशि जमा करवा दी जाएगी।

राजस्थान पत्रिका की खबर का असर

गौरतलब है कि शिक्षा सत्र की समाप्ति नजदीक होने और सरकार की ओर से विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म नहीं देने पर राजस्थान पत्रिका ने गत 7 मार्च को ‘यूनिफॉर्म-छात्रवृत्ति बिना पढ़ाई, जरूरत के समय मदद नहीं’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

800 रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर करने के आदेश जारी

इसके बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक तथा आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने वर्ष 2024-25 शिक्षा सत्र के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई सहित तथा स्कूल बैग पेटे 800 रुपए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें

महाराजा कॉलेज जयपुर के गोखले बॉयज हॉस्टल से आई बड़ी खबर, बिना अनुमति सारी रात रुकी छात्रा, मचा हड़कंप

आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने जारी किए निर्देश

आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों तथा पदेन जिला परियोजना समन्वयकों को प्रति विद्यार्थी राशि डीबीटी के माध्यम से देने के लिए कहा है।

Hindi News / Bikaner / Good News : राजस्थान में यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के लिए जल्द मिलेंगे 800 रुपए, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो