scriptतेज हवाओं के साथ होगी बारिश, इन 3 जिलों में आया IMD ALERT, एक्टिव Western Disturbance से बदलेगा मौसम | Heavy Rain And Strong Winds WIth Hail IMD Yellow Alert In 3 Districts Weather Will Change Due To Active Western Disturbance | Patrika News
बीकानेर

तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, इन 3 जिलों में आया IMD ALERT, एक्टिव Western Disturbance से बदलेगा मौसम

IMD Rain Alert: इस दौरान बीकानेर, जयपुर व भरतपुर जिले और उनके आस-पास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व तेज हवाओं के झोंके दर्ज होने की संभावना है।

बीकानेरMar 20, 2025 / 07:35 am

Akshita Deora

Today Rajasthan Weather Update: राज्य में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। इसके बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। मौसम केन्द्र के अनुसार एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरूवार को एक बार पुन: बादल छाए रहने व राज्य के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर व भरतपुर जिले और उनके आस-पास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व तेज हवाओं के झोंके दर्ज होने की संभावना है।
hailstorm
शेखावाटी अंचल में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। मौसम केन्द्रों पर दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। फतेहपुर में अधिकतम तापमान करीब पांच डिग्री बढ़कर 34 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में मौसम पलट सकता है। इसके असर से जयपुर सहित प्रदेश के कई संभाग में तेज हवाओं संग बारिश के आसार है।
यह भी पढ़ें

Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, आज और कल इन जिलों में बारिश-ओले गिरने का अलर्ट, आंधी भी चलेगी

बीकानेर मौसम अपडेट

चार दिन बाद एक बार पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना बन रही है। इससे हल्की से मध्यम बरसात होने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना है। संभाग में गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की बरसात एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रतार से हवा चल सकती है। इससे पहले रविवार को भी पश्चिम विक्षोभ से तेज हवा के साथ बरसात हुई थी।
अंचल में बुधवार को फिर तेज धूप से गर्मी ने लोगों को सताया। हालांकि शाम चार बजे बादल छाने से मौसम बदलाव के संकेत मिले। बुधवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले मंगलवार को 33 डिग्री रहा था। न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को यह 17.8 डिग्री रहा था।

Hindi News / Bikaner / तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, इन 3 जिलों में आया IMD ALERT, एक्टिव Western Disturbance से बदलेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो