बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में एक नाबालिग को डरा-धमका कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में पीड़िता के दूर के रिश्तेदार पर आरोप लगाया है।
कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि 17 मार्च को उसकी बेटी घर से बाहर काम से गई थी। आरोपी परिचित होने से वह बाइक पर उसके साथ चली गई।
आरोपी उसे सुनसान जगह ले गया और डरा-धमका कर दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता को वापस घर छोड़ गया। आरोपी ने पीड़िता को इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता का मेडिकल कराया
थानाधिकारी ने बताया कि नाबालिग पीड़िता का मेडिकल कराया गया। बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। आरोपी की तलाश के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी गई है, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।