scriptयहां पैसों का नहीं जमीनों का होगा ‘भूमि बैंक’ | Here there will be a 'bhumi bank' of land, not of money | Patrika News
बीकानेर

यहां पैसों का नहीं जमीनों का होगा ‘भूमि बैंक’

बीकानेर नगर निगम अपने स्वामित्व की जमीनों का भूमि बैंक तैयार करेगा। भूमि बैंक बनाने के लिए निगम ने दो दलों का गठन किया है। ये दल शहर के पूर्व और ​प​श्चिम विधानसभा क्षेत्रों में निगम स्वामित्व की जमीनों का चिन्हीकरण कर सूचीबद्ध करेंगे। अगर इन जमीनों पर अतिक्रमण हो रखे है तो उसकी भी जानकारी जुटाएंगे। दल नोडल अधिकारी के निर्देशन में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर निगम स्वामित्व भूमि की सूचना प्राप्त कर समस्त नगरीय क्षेत्र में निगम स्वामित्व भूमि का भौतिक निरीक्षण व चिन्हीकरण करेंगे।

बीकानेरJan 13, 2025 / 09:37 pm

Vimal

बीकानेर. नगर निगम अपने स्वामित्व की जमीनों का भूमि बैंक तैयार करेगा। इसके लिए शहर में अपनी जमीनों को चिह्नित कर मय नक्शे तैयार कर सभी जमीनों सूचीबद्ध करने के लिए दो दल गठित किए हैं। इन दलों का गठन बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा अनुसार किया गया है। दोनों दल नोडल अधिकारी के निर्देशन में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर निगम स्वामित्व भूमि की सूचना प्राप्त कर समस्त नगरीय क्षेत्र में निगम स्वामित्व भूमि का भौतिक निरीक्षण व चिन्हीकरण करेंगे। दलों के लिए सुमन राठौड़ व सुनील कुमार सहायक नगर नियोजक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में निगम आयुक्त की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
अतिक्रमणों को भी करेंगे चिह्नित

भूमि बैंक के लिए गठित दल निगम स्वामित्व की जमीनों पर हो चुके अतिक्रमणों को भी चिह्नित करेंगे। आदेश के अनुसार, दल की ओर से भौतिक निरीक्षण के दौरान अगर निगम स्वामित्व की जमीन पर किसी प्रकार के अतिक्रमण सामने आते हैं, तो उनकी भी सूची तैयार की जाएगी। दोनों दलों को एक सप्ताह में सूचना प्रेषित करने के लिए कहा गया है।
दल में ये शामिल

भूमि बैंक को तैयार करने के लिए निगम आयुक्त मयंक मनीष की ओर से गठित किए गए दल में पूर्व विधानसभा क्षेत्र दल संख्या एक में सहायक अभियंता संजय ठोलिया, कनिष्ठ अभियंता रमेश चौधरी, राजेश पूनिया, वरिष्ठ प्रारूपकार भूपेश कुमार, सर्वेयर मुकेश कुमार, राजस्व निरीक्षक आकांक्षा पांडे व संबंधित स्वच्छता निरीक्षक को शामिल किया गया है। पश्चिम विधानसभा के लिए दल संख्या दो में सहायक अभियंता नजीर गौरी, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र चौधरी, सुमन सारण, अंतर सिंह व रोहित, राजस्व निरीक्षक अर्चना भादू तथा संबंधित क्षेत्र स्वच्छता निरीक्षक को शामिल किया गया है।

Hindi News / Bikaner / यहां पैसों का नहीं जमीनों का होगा ‘भूमि बैंक’

ट्रेंडिंग वीडियो