सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और अन्य शासकीय संस्थान रहेंगे बंद
इन अवकाशों के दौरान सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और अन्य शासकीय संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। अक्षय तृतीया और निर्जला एकादशी
बीकानेर में धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पर्व हैं, जिन पर बड़ी संख्या में लोग धार्मिक अनुष्ठानों और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। इन अवकाशों से आमजन को त्योहारों को पारंपरिक रूप से मनाने का अवसर मिलेगा।
निर्जला एकादशी का अवकाश हुआ तय
बीकानेर में आमतौर पर पूनरासर मेले के दौरान अवकाश किया जाता है लेकिन इस बार मेले के दिन अन्य अवकाश होने की वजह से निर्जला एकादशी का अवकाश तय किया गया है।
रामदेवरा मेले पर सरकार की ओर से है छुट्टी घोषित
रामदेवरा मेले पर सरकार की ओर से छुट्टी घोषित है, वहीं कोडमदेसर मेले के दिन छुट्टी करने की मांग लगातार बढ़ रही है। पहले से छुटि्टयों की लिस्ट बनी हुई है, ऐसे में कलेक्टर अधिकार से छुटि्टयों में इस बार भी कोडमदेसर मेले की छुट्टी नहीं जुड़ पाई।