scriptपीएम मोदी कल बॉर्डर पर करंट की रफ्तार और सड़कों के जाल को करेंगे राष्ट्र को समर्पित | Patrika News
बीकानेर

पीएम मोदी कल बॉर्डर पर करंट की रफ्तार और सड़कों के जाल को करेंगे राष्ट्र को समर्पित

103 अमृत भारत स्टेशनों के साथ प्रदेश के 25 विकास कार्यों का भी करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण। देश-प्रदेश की कुल 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

बीकानेरMay 21, 2025 / 02:05 pm

dinesh kumar swami

Narendra Modi, India’s prime minister

बीकानेर. पहलगाम में 22 अप्रेल को आतंकी हमले के ठीक एक महीने बाद गुरुवार (22 मई) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बॉर्डर एरिया से जुड़े करीब एक हजार किलोमीटर विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक और सात सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित कर बड़ा संदेश देंगे। देश-प्रदेश की कुल 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी देशनोक के पास पलाना में दोपहर करीब 12 बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। यहां 1100 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी से जुड़ी 25 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास- लोकार्पण भी करेंगे। समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल होंगे।

बीकानेर से बाड़मेर तक रेल को रफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी सीमावर्ती जिलों के रेलवे नेटवर्क में सूरतगढ़-फलोदी (336 किलोमीटर), फुलेरा-डेगाना (109 किलोमीटर), फलोदी-जैसलमेर (157 किलोमीटर), समदड़ी-बाड़मेर (129 किलोमीटर) और उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किलोमीटर) विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। चूरू-सादुलपुर रेल लाइन दोहरीकरण (58 किलोमीटर) की आधारशिला भी रखेंगे।

बीकानेर-मुम्बई ट्रेन को करेंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से गुरुवार को बीकानेर के नाल सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हैलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे देशनोक पहुंचकर करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह 11.30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। स्टेशन पर बीकानेर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री यहां से पलाना में सभा स्थल जाकर 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सड़क से सेना का बॉर्डर जाना सुगम

प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में 3 वाहन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। वे राजस्थान में 7 सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे। 4850 करोड़ रुपए लागत वाली इन सड़कों से माल और लोगों की आवाजाही सुगम हुई है। राजमार्ग भारत-पाक सीमा तक फैले हुए हैं। जो सुरक्षा बलों के लिए आवाजाही सुगम बनाते हैं। भारत की रक्षा अवसंरचना को मजबूत करते हैं।

बिजली परियोजनाओं की आधारशिला

प्रधानमंत्री बीकानेर और नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर-विद्युत परियोजनाओं और पार्ट बी पावरग्रिड सिरोही ट्रांसमिशन और पार्ट ई पावरग्रिड मेवाड़ ट्रांसमिशन के विद्युत निकासी प्रणालियों की आधारशिला रखेंगे। वे बीकानेर में सौर परियोजना, पावरग्रिड नीमच और बीकानेर से निकासी के लिए पारेषण प्रणाली, फतेहगढ़-II पावर स्टेशन में परिवर्तन क्षमता विस्तार सहित बिजली परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रदेश को यह भी सौगात

प्रधानमंत्री राज्य सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें 3,240 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 750 किमी लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण शामिल है। साथ ही 900 किमी के नए राजमार्ग की नींव रखेंगे। प्रधानमंत्री बीकानेर और उदयपुर में बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। झुंझुनूं जिले में ग्रामीण जलापूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना, अमृत 2.0 के तहत पाली जिले के 7 शहरों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

डीजीपी बोले…पीएम की सुरक्षा बड़ी जिम्मेदारी, गंभीरता से करें ड्यूटी

बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंगलवार को पुलिस महानिदेशक यूआर साहू बीकानेर पहुंचे। उनके साथ एडीजी हवासिंह घुमरियां भी रहे। डीजीपी साहू ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के दौरे के दौरान की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस लाइन में जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा बड़ी जिम्मेदारी है। सभी गंभीरता से अपनी ड्यूटी करें। उन्होंने बीकानेर से लेकर देशनोक और सभास्थल पर इंतजामों को देखा। इस दौरान बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर भी मौजूद रहे।

Hindi News / Bikaner / पीएम मोदी कल बॉर्डर पर करंट की रफ्तार और सड़कों के जाल को करेंगे राष्ट्र को समर्पित

ट्रेंडिंग वीडियो