किस आगार को कितने चालक मिलेंगे
बीकानेर 22, अजमेर 30, अजयमेरु 43, ब्यावर 31, भीलवाड़ा 50, डीडवाना 24, अलवर 38, भरतपुर 18, लोहागढ़ 8, धौलपुर 24, तिजारा 3, हिण्डौन 18, करौली 18, मत्स्यनगर 13, अनूपगढ़ 20, श्रीगंगानगर 15, हनुमानगढ़ 22, सरदारशहर 32, वैशालीनगर 30, दौसा 7, शाहपुरा 19, कोटपुतली 10, आबूरोड 41, सिरोही 26, फालना 21, जालौर 12, फलौदी 28, जैसलमेर 4, जोधपुर 16, पाली, 15, कोटा 54, बूंदी 36, झालावाड़ 11, बारां 32, टोंक 37, सवाईमाधोपुर 18, सीकर 18, श्रीमाधोपुर 13, झुंझुनूं 20, चूरू 15, उदयपुर 21, बांसवाड़ा 25, चितौड़गढ़ 14, डूंगरपुर 37, राजसमंद 19, प्रतापगढ़ 22 चालक मिलेंगे।उदयपुर से जयपुर के बीच दौड़ेगी रोडवेज की नई बस, ट्रेन से भी कम लगेगा समय; जानें कब से कर सकेंगे ट्रैवल
चालकों की भर्ती से यह होगा फायदा
रोडवेज बस की सेवाएं बेहतर होगी। लंबी दूरी की बसों में दो-दो चालक देने संभव हो पाएंगे। मौजूदा चालकों को समय पर अवकाश मिल सकेगा। सरकार ने ग्रामीण रूटों पर 365 नई बसें संचालित करनी है। जो अब संभव हो पाएगा। हाल ही 12 लग्जरी बसें खरीदी गई। 20 बसें अनुबंध पर लेनी हैं। सभी के लिए चालक मिल सकेंगे।परिचालकों की कमी होगी दूर
चालकों को अनुबंध पर लेने के साथ-साथ रोडवेज प्रबंधन बसों में परिचालकों की कमी को दूर करने के लिए सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को परिचालक के रूप में भर्ती करने का फैसला पहले ही ले चुका है। इसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। पहले चरण में बीकानेर, झालावाड़, कोटा, भरतपुर, अजमेर, झुंझुनूं, राजसमंद आगार में सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों से परिचालक का काम कराया जाएगा। रोडवेज प्रबध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।रोडवेज की आय में भी होगा इजाफा
प्रदेशभर में चालकों को अनुबंध पर लेने की प्रक्रिया चल रही है। बीकानेर आगर को 22 चालक मिलेंगे। इससे बसों का संचालन बेहतर होगा। आमजन को ज्यादा सुविधा दे सकेंगे। परिचालकों की सिविल डिफेंस से भर्ती की प्रक्रिया तो शुरू भी हो चुकी है। इससे रोडवेज की आय में भी इजाफा होगा।-इन्द्रा गोदारा, मुख्य प्रबंधक, बीकानेर आगार