Holidays News : बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी कर वर्ष 2025 के 2 स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। आदेश के अनुसार 30 अप्रेल को अक्षय तृतीया एवं 6 जून को निर्जला एकादशी के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर मंगलवार को जहां घरों और शहरभर में आयोजन होंगे। वहीं अक्षय तृतीया को अवकाश घोषित करने से अब स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी भी पतंगबाजी और घरों इमलाणी-खीचड़ा के सेवन का आनंद ले सकेंगे। वैसे भी अक्षय तृतीय को पूरा बाजार बंद रहता है। हर कोई इस दिन मौज-मस्ती और पतंगबाजी में मस्त रहता है।
श्रम दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित
श्रम विभाग ने आगामी 1 मई, श्रम दिवस को सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। श्रम आयुक्त पूजा पार्थ ने राज्य के सभी औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थानों के नियोक्ताओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंधकों से अपील की है कि वे श्रम दिवस पर अवकाश घोषित करें तथा इस दिन का पूर्ण वेतन श्रमिकों को भुगतान करें ताकि वे अपने साथियों और परिवार के साथ इस दिवस को उल्लासपूर्वक मना सकें।