scriptराजस्थान में आज से खुल गए स्कूल, बीकानेर में क्लास रूम बना रेलगाड़ी का डिब्बा; बच्चों के खिल उठे चेहरे | Schools opened in Rajasthan from today train compartment became a classroom in Bikaner | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान में आज से खुल गए स्कूल, बीकानेर में क्लास रूम बना रेलगाड़ी का डिब्बा; बच्चों के खिल उठे चेहरे

बीकानेर के राजकीय महारानी स्कूल में रोचक थीम के तहत कक्षाएं बनाई गई हैं।

बीकानेरJul 01, 2025 / 03:47 pm

Lokendra Sainger

bikaner news

Photo- Patrika Network (नौशाद अली)

Bikaner News: राजस्थान में लंबे ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार से स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है। 45 दिन की छुट्टियों के बाद शिक्षण सत्र 2025-26 की विधिवत शुरु हो गया है। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में आदेश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई से सत्र की शुरुआत के साथ ही उपस्थिति और शिक्षण कार्य भी शुरू हो गया है।

संबंधित खबरें

शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि ग्रीष्म कालीन अवकाश पूरे हुए। आज से अपने नन्हे मुन्हें बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें। चलो स्कूल चले…..!

क्लास को दिया रेलगाड़ी का लुक

वहीं, बीकानेर के राजकीय महारानी स्कूल में रोचक थीम के तहत कक्षाएं बनाई गई हैं। जिन्हें रेलगाड़ी के डिब्बों का लुक दिया गया है। छात्राएं भी जब चमकती आंखों से दरवाजों से झांकी तो ऐसा आभास हुआ जैसे बच्चों की कोई रेल आई है। पहले दिन विद्यार्थियों का यह उत्साह कैमरे में कुछ यूं कैद हुआ।
फोटो- नौशाद अली

स्कूलों की टाइमिंग तय

ग्रीष्मकाल के मद्देनजर 1 जुलाई से स्कूलों का समय निर्धारित किया गया है। एक पारी वाले स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक। दो पारी वाले स्कूल सुबह 7:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक। यह समय शीतकाल में 1 अक्टूबर से पुन: बदला जाएगा।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान में आज से खुल गए स्कूल, बीकानेर में क्लास रूम बना रेलगाड़ी का डिब्बा; बच्चों के खिल उठे चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो