Rajasthan: नेशनल हाईवे 911 पर तेज रफ्तार ट्रक का कहर, 200 भेड़ों को कुचला, 150 की दर्दनाक मौत, भेड़ पालक का टूटा दम
घड़साना थानाधिकारी महावीर प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सोहनलाल का शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
राजस्थान के बीकानेर के नेशनल हाईवे 911 छतरगढ़-अनूपगढ़ सड़क स्थित रोजड़ी गांव के नजदीक मंगलवार को तेज गति से आए एक ट्रक ने 200 भेड़ों को कुचल दिया। इस दौरान 150 भेड़ों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस हादसे में एक भेड़ पालक की भी मौत हो गई, जबकि ट्रक की चपेट में आने से दो अन्य लोग घायल हो गए।
घटना रोजड़ी गांव के नजदीक लेघा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की है। घायल भेड़ पालक राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वे 25 एपीडी बांडा गांव से 8 एमजीएम रोजड़ी की ओर जा रहे थे। उसके साथ पप्पू व सोहनलाल भी थे। इस दौरान अनूपगढ़ की ओर से आ रहे तेज गति से एक ट्रक ने करीब 200 भेड़ों को कुचल दिया।
उन्होंने बताया कि हादसे में 150 भेड़ों की मौत हो गई। इस हादसे में भेड़ पालक सोहनलाल की मौत हो गई। दो घायलों का घड़साना के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
यह वीडियो भी देखें
जांच में जुटी पुलिस
घड़साना थानाधिकारी महावीर प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सोहनलाल का शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृत भेड़ों की सूचना सरकारी पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी को दे गई।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही ट्रक चालक का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।