scriptAnukampa Niyukti: परिवार का सदस्य सरकारी सेवा में तो नहीं मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लिया फैसला | Anukampa Niyukti: No compassionate appointment if family member is in government service | Patrika News
बिलासपुर

Anukampa Niyukti: परिवार का सदस्य सरकारी सेवा में तो नहीं मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लिया फैसला

Anukampa Niyukti: अनुकंपा नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया है। फैसला दिया है कि परिवार का सदस्य पहले से सरकारी सेवा में है, तो अनुकंपा नियुक्ति का दावा नहीं किया जा सकता।

बिलासपुरMay 10, 2025 / 12:01 pm

Khyati Parihar

Anukampa Niyukti: परिवार का सदस्य सरकारी सेवा में तो नहीं मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लिया फैसला
Anukampa Niyukti: बिलासपुर हाईकोर्ट ने अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े एक मामले में महत्वपूर्ण फैसला दिया है कि परिवार का सदस्य पहले से सरकारी सेवा में है, तो अनुकंपा नियुक्ति का दावा नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही कोर्ट ने मृत निगमकर्मी के बेटे की याचिका खारिज कर दी। मुरारीलाल रक्सेल नामक याचिकाकर्ता ने अपनी मां की मृत्यु के बाद नगर निगम से अनुकंपा नियुक्ति की मांग की थी।

संबंधित खबरें

याचिकाकर्ता की मां नगर निगम में नियमित कर्मचारी थीं, जिनकी मृत्यु 21 अक्टूबर 2020 को हुई थी। उनके बेटे ने 22 फरवरी 2021 को अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया, लेकिन नगर निगम ने 13 सितंबर 2023 को यह कहकर उनका आवेदन खारिज कर दिया कि याचिकाकर्ता के पिता पहले से निगम में कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट से प्रशिक्षण अधिकारियों को मिली राहत, विभागीय कार्रवाई और आरोप पत्र पर लगाई रोक, जानें क्या कहा?

हाईकोर्ट ने भी नियुक्ति का पात्र नहीं पाया

इसके बाद निगमकर्मी के बेटे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति कोई कानूनी अधिकार नहीं, बल्कि एक सहानुभूतिपूर्ण व्यवस्था है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अनुकंपा नियुक्ति केवल उन मामलों में लागू होती है, जहां परिवार पूरी तरह से आयहीन हो।
न्यायमूर्ति बीडी गुरु ने कहा, क्योंकि याचिकाकर्ता के पिता सरकारी कर्मचारी हैं, इसलिए इस मामले में अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता नहीं बनती।ऽ नगर निगम की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता ने छत्तीसगढ़ शासन के 29 अगस्त 2016 के परिपत्र और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व निर्णयों का हवाला दिया। कोर्ट ने इसे स्वीकार किया।

Hindi News / Bilaspur / Anukampa Niyukti: परिवार का सदस्य सरकारी सेवा में तो नहीं मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लिया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो