scriptBilaspur News: बड़ी कार्रवाई! 2 निजी चॉइस सेंटर में जांच के बाद कलेक्टर ने बंद करा दी आईडी, जानें पूरा मामला | Bilaspur News: Collector closed ID after investigation in 2 private choice centers | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: बड़ी कार्रवाई! 2 निजी चॉइस सेंटर में जांच के बाद कलेक्टर ने बंद करा दी आईडी, जानें पूरा मामला

Bilaspur News: बिलासपुर कलेक्टर ने दो निजी चॉइस सेंटर संचालकों को जारी आईडी बंद करा दी है। निजी चॉइस सेंटर की नायब तहसीलदार सीपत द्वारा की गई शिकायत जांच में सही पाए जाने पर उनकी आईडी वापस ले ली गई है।

बिलासपुरApr 30, 2025 / 11:11 am

Khyati Parihar

Bilaspur News: बड़ी कार्रवाई! 2 निजी चॉइस सेंटर में जांच के बाद कलेक्टर ने बंद करा दी आईडी, जानें पूरा मामला
Bilaspur News: बिलासपुर कलेक्टर ने दो निजी चॉइस सेंटर संचालकों को जारी आईडी बंद करा दी है। निजी चॉइस सेंटर की नायब तहसीलदार सीपत द्वारा की गई शिकायत जांच में सही पाए जाने पर उनकी आईडी वापस ले ली गई है। इससे वे शासकीय कामकाज करने के लिए अपात्र हो गए हैं।

संबंधित खबरें

चिप्स कार्यालय के ईडीएम ने बताया कि कार्यवाही के पूर्व दोनों संचालकों को अपना पक्ष रखने हेतु नोटिस प्रेषित किया गया था। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार सीपत द्वारा कलेक्टर को तखतपुर ब्लॉक के ग्राम अमसेना में संचालित सीएससी केन्द्र संचालक अरविन्द कुमार पटेल और ग्राम पंचायत मस्तूरी में संचालित निजी चॉइस सेंटर के संचालक अरुण कुमार गोयल के विरुद्ध शिकायत मिली थी, जिसमें ईडीएम द्वारा जांच की गई।
जांच के दौरान पाया गया कि संचालक अरविन्द कुमार पटेल द्वारा निजी चॉइस सेंटर की आईडी होते हुए भी फर्जी तरीके से मितान आईडी द्वारा आवेदक का आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र हेतु सीपत तहसील में आवेदन किया गया और अनुमोदन हेतु शासकीय अधिकारी को प्रभावित करने का प्रयास किया गया, जो पूरी तरह से अनुचित व्यवहार है।
यह भी पढ़ें

CG News: नेशनल हाइवे में 17 फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने हैं, 70 करोड़ स्वीकृत… हाईकोर्ट ने जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश

वहीं निजी चॉइस सेंटर संचालक अरुण कुमार गोयल द्वारा आय प्रमाण पत्र हेतु त्रुटि पूर्ण आवेदन करते हुए, त्रुटि बताए जाने पर भी बिना सुधार के बार बार पुन: आवेदन किया गया। दोनों संचालकों के विरुद्ध तथ्यों को छुपाने, त्रुटिपूर्ण आवेदन करने जैसे आरोप सही पाए गए है। ऐसे में कलेक्टंर द्वारा जांच उपरान्त दोनों संचालकों की आईडी बंद करने की कार्रवाई की गई है। वे अब शासकीय कार्य संपादन के लिए अपात्र हो गए हैं।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: बड़ी कार्रवाई! 2 निजी चॉइस सेंटर में जांच के बाद कलेक्टर ने बंद करा दी आईडी, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो