Pahalgam Attack: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी का भारत है, पहलगाम हमले का चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्होंने युद्ध जीत लिया है। यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हर व्यक्ति को चुन-चुनकर जवाब भी मिलेगा और जवाब भी दिया जाएगा। इस देश से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और इसे पूरा किया जाएगा।
आतंकवाद के खिलाफ विश्व भारत के साथ
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस लड़ाई में न केवल 140 करोड़ भारतीय बल्कि पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है, दुनिया के सभी देश एक साथ आ गए हैं और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं। केंदीय गृहमंत्री ने कहा कि जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उनको सजा दी जाएगी।
#PahalgamTerroristAttack | Delhi: Union Home Minister Amit Shah says, "Har vyakti ko chun chun ke jawab bhi milega, jawab bhi diya jayega…"
"This is the Narendra Modi government; no one will be spared. It is our resolve to uproot terrorism from every inch of this country and… pic.twitter.com/TPVZPJCcDK
पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा मौन
कार्यक्रम के शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा।
पहलगाम हमले में 26 लोगों की हुई मौत
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए है। बुधवार को भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद करने का फैसला लिया था।
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को खुली छूट दे दी है। मंगलवार को पीएम मोदी ने नई दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल थे।