Bilaspur News: रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ पटवारी, जमीन ऑनलाइन चढ़ाने मांगे 60,000, किसान ने बनाया वीडियो फिर… मचा हड़कंप
Patwari Bribe Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पटवारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है। जमीन ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में 60 हजार रुपए की डिमांड की थी। पहली किस्त 30 हजार देते किसान ने…
Bilaspur News: किसान की पट्टे की जमीन को ऑनलाइन चढ़ाकर ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में एक पटवारी ने 60 हजार रुपए रिश्वत मांगा। इस पर किसान ने 30 हजार रुपए देते हुए चुपके से इसका वीडियो बना लिया। जब काम नहीं हुआ तो उसने इस वीडियो को न सिर्फ वायरल कर दिया, बल्कि इसकी शिकायत एसडीएम से कर दी।
वायरल वीडियो में पटवारी, किसान से रिश्वत की आधी रकम लेते और दूसरी किस्त के लिए बातचीत करते नजर आ रहा है। मामला रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पचरा का है। जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर 2024 को पटवारी अनिकेत साव पचरा गांव आया था। इस दौरान किसान केवल दास मानिकपुरी ने उससे अपने पिता के नाम पट्टे की जमीन की ऋण पुस्तिका तैयार कराने की जानकारी ली।
इस पर पटवारी ने उससे कहा कि उसके पिता दुलमदास को 1984-85 में जो सरकारी पट्टा मिला था, उसे ऑनलाइन रेकॉर्ड पर अपडेट कर देगा और उसी आधार पर ऋण पुस्तिका तैयार हो जाएगी। इसके एवज में उसे 60 हजार रुपए देने होंगे। इस दौरान किसान केवल दास ने पटवारी को रिश्वत की पहली किस्त 30 हजार रुपए देते हुए गुपचुप तरीके से वीडियो भी बना लिया था।
काम न होने और पटवारी की ठगी से परेशान होकर आखिरकार किसान केवल दास ने 4 मार्च को कोटा एसडीएम से शिकायत की। सबूत के तौर पर उन्हें वीडियो भी दिया और पटवारी पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के तहत कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा अपने 30 हजार रुपए भी वापस दिलाने की मांग की है।
किसान की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी पटवारी के खिलाफ मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुख्ता रिपोर्ट तैयार होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – शिल्पा भगत, तहसीलदार, रतनपुर।
Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ पटवारी, जमीन ऑनलाइन चढ़ाने मांगे 60,000, किसान ने बनाया वीडियो फिर… मचा हड़कंप